Home Blog Page 933

सुल्तानपुर: राधेश्याम पाण्डेय के आविष्कार को मिला भारतीय पेटेंट

  • सुल्तानपुर निवासी राधेश्याम ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 2017 में एक स्मार्ट डिवाइस बनाया
  • डिवाइस बाइक में लगाने के बाद साइड स्टैंड नीचे होते ही बाइक बंद हो जाती है
  • बाइक का स्टैंड ऊपर करने के बाद ही बाइक स्टार्ट होती है

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर जनपद के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सोहगौली कामापुर गांव निवासी राधेश्याम पाण्डेय ने मोटर साइकिल के साइड स्टैंड से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 2017 में एक स्मार्ट डिवाइस बनाया था, जिसे बाइक में लगाने के बाद साइड स्टैंड नीचे होते ही बाइक बंद हो जाती है ऊपर होने पर ही बाइक स्टार्ट होती है। जिसका 2018 में पेटेंट फाइल किया था, जिसे भारत सरकार ने विभिन्न परीक्षणोपरांत 29/04/2024 को पेटेंट ग्रांट किया है। यह तकनीक भारत में उपयोग की जा रही है।

राधेश्याम पाण्डेय बचपन से ही इनोवेशन/इन्वेंशन करते रहे हैं, इन्होंने महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, किसान समस्या, सड़क दुर्घटना रोधी, यात्री असुविधाओं को दूर करने के लिए मल्टीपरपज सूटकेस इत्यादि अनेक आविष्कार किए हैं। राधेश्याम पाण्डेय के पिता श्री भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय बी. पी इंटर कालेज कुड़वार में प्रवक्ता हैं। राधेश्याम विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सेवारत हैं।

लखनऊ: लोकसभा और पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष में खलबली

  • राजनाथ सिंह ने लखनऊ से हैट्रिक के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी, पुष्कर सिंह धामी, ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद और ओपी श्रीवास्तव सहित कई नेता रहे मौजूद
  • राजनाथ सिंह के नेतृत्व में विकास के नए आयाम गढ़ रहा लखनऊ, पूर्व विधानसभा को बनाएंगे विकास का नया मॉडल:ओपी श्रीवास्तव
  • पूर्व विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं से पटा शहर
  • राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

लखनऊ: लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव सहित कई नेता मौजूद रहे। इस सीट पर राजनाथ सिंह 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों का जुलूस भी यादगार बन गया। ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं से पूरा शहर पट गया और अबकी बार 5 लाख पार के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

मौके पर कई वरिष्ठ नेता व तमाम कार्यकर्त्ता रहे मौजूद

लखनऊ को विकसित मॉडल के रूप में खड़ा करने वाले राजनाथ सिंह जी का नामांकन हो और वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता न पहुंचे ऐसा कहां संभव था। इस दौरान सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राजनाथ सिंह के नामांकन के मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा, ओपी श्रीवास्तव समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के लिए राजनाथ सिंह का रोड शो लखनऊ के भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और हनुमान सेतु मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलेक्ट्रेट तक पहुंचा।

ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों ने लहराया भाजपा का परचम

इस दौरान बात करते हुए ओपी श्रीवास्तव जी ने बताया कि देश के गृहमंत्री और लखनऊ के चहेते राजनाथ सिंह नामांकन करने पहुंचें और भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम न हो ऐसा संभव कहां? उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में आज लखनऊ विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। पूरे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले के मुकाबले आज पूरी तरीके से बदल चुका है। शहर में हर महत्वपूर्ण स्थान पर फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिली है और लखनऊ की रूपरेखा पूरी तरीके से बदल चुकी है। इसलिए लखनऊ की जनता का प्रेम आज राजनाथ सिंह के प्रति और गहरा हो गया है, पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है और ऐसे में मैं सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को मतदान करने के लिए अपील करता हूं, जिससे विकसित लखनऊ की परिकल्पना को साकार करने में मैं भी जनता की सेवा का साक्षी बन सकूं।

राजनाथ सिंह के प्रति प्रेम का गवाह बना लखनऊ

लोकसभा चुनाव के साथ ही इस बार पूर्वी विधानसभा में भी उपचुनाव है और पूरे क्षेत्र के लोगों का ओपी श्रीवास्तव के प्रति समर्पण व राजनाथ सिंह के प्रति प्रेम का गवाह लखनऊ बना। एयरपोर्ट पर जैसे ही राजनाथ सिंह पहुंचे सीएम योगी, ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और ओपी श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया। यहां जनता का अपार समर्थन देखने को मिला। नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते हुए उनका जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान कई पूर्व विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। ढोल नगाड़ों, जय श्री राम, अबकी बार 400 पार के नारों के साथ पूरा लखनऊ गुंजायमान हो उठा।

तंबाकू निषेध जागरूकता अनुरागिनी संस्था की एक पहल सराहनीय है: जिला जज लल्लू सिंह

  • अनुरागिनी संस्था द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित हुआ तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम
  • कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धूम्रपान एवं तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई
  • कार्यक्रम का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय सभागार उरई जालौन में किया गया
  • उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक एवं अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ०प्रवीण सिंह जादौन ने आयोजित किया तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम

उरई: आज अनुरागिनी संस्था द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन के सहयोग से तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय सभागार उरई जालौन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश लल्लू सिंह द्वारा बताया गया कि तंबाकू उत्पादों से अनेक अनेक घातक बीमारियां हो जाती हैं तंबाकू में पाए जाने वाले घातक रसायन से कैंसर जैसे असाध्य रोग बहुतायत में हो रहे हैं तंबाकू सेवन करने से मरने वालों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है जो अत्यधिक चिंता का विषय है। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ता गणों कर्मचारी गणों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को धूमपान एवं तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन.डी. शर्मा द्वारा तंबाकू से बने उत्पादों से होने वाली बीमारियों और तंबाकू को कैसे छोड़ जाए इसकी विस्तृत जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन के प्रभारी सचिव अर्पित सिंह द्वारा धूमपान निषेध अधिनियम की धाराओं को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूमपान करना दंडनीय अपराध घोषित हो चुका है।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक एवं अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ०प्रवीण सिंह जादौन ने सभागार में उपस्थित जनों को तंबाकू से बने उत्पादों से होने वाले हानिकारक बीमारियों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए तंबाकू का सेवन न करने की अपील की साथ ही अनुरागिनी संस्था द्वारा भगत 27 वर्षों से विभिन्न जनपदों में चलाए जा रहे तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रमो के विषय में जानकारी दी।

जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला परामर्शदाता श्रीमती तृप्ति यादव ने बताया कि तंबाकू में मौजूद निकोटीन अत्यधिक नशे की लत है और तंबाकू का उपयोग हृदय और स्वास्थ्य रोगों एवं 20 से अधिक विभिन्न प्रकार या कैंसर के उपप्रकार और कई अन्य दुर्लभ स्वास्थ्य स्थितियों के लिए एक प्रमुख चौकहम कारक है हर साल 80 लाख से अधिक लोग तंबाकू के सेवन से मर जाते हैं। अनुरागिनी संस्था के सचिव रविंद्र परमार ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव, अपर जिला जज मोहम्मद कमर, सिविल जज सी.डी एफ.टी.सी. श्री मती अनुकृति संत, सिविल जज (जू.डि.) जावेद खान, प्रियंका सरन, अपर सिविल जज (जू.डि.) सुश्री शैलजा, निकिता सिंह, सुधांशु सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्रभान सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुरजीत सिंह, आशा संस्थान उरई के प्रमुख राजेंद्र सिंह भदोरिया, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार जनपद जालौन के सभापति उपेंद्र सिंह राजावत, निदेशक जितेंदे पांडेय, क्रय विक्रय कालपी के सभापति सोमेश सिंह, अनुरागिनी संस्था के धीरेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, हरिहर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, राज प्रताप, जगपाल यादव, अनुरागिनी संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विद्वान अधिवक्ता गण तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग: लखनऊ में योगी सरकार के मंसूबों में पानी फेरते निजी अस्पतालों की मनमानी चरम पर

  • मड़ियांव में मानक के विपरीत चल रहे हाईवे हॉस्पिटल & ट्रामा सेंटर में लगातार हो रहा गरीबों का शोषण
  • हॉस्पिटल का नाम दे रखा है ट्रामा सेंटर और नहीं है साधारण अस्पतालों जैसी सुविधाएं
  • ⁠पेशेंट को मनमुताबिक किसी भी वार्ड में एडमिट करने के बाद वसूलते हैं मनमाना चार्ज
  • ⁠एडमिट करने के पहले तीमारदारों से बोलते हैं आयुष्मान कार्ड से पेमेंट हो जाएगा, डिस्चार्ज के समय बताते हैं नियम कानून, लेते हैं कैश
  • ⁠न तो डॉक्टर की फीस तय है और न ही किसी मर्ज के इलाज की, ओटी के नाम पर करते हैं अंधी कमाई, बेरोकटोक लूट
  • ⁠किसी भी मर्ज के इलाज की फीस भी नहीं तय है, वसूलते हैं मनमाना चार्ज
  • ⁠डॉक्टर मनोज को सुबह दिखाने की फीस 1000 है तो शाम की फीस 2000 और इमरजेंसी में जिससे जितना लूट सकें
  • ⁠पेशेंट के तीमारदारों को बताए बिना अपने मनमुताबिक करते हैं एसी रूम में शिफ्ट, फिर वसूलते हैं एक कमरे का 3000 रुपए
  • ⁠पहले बिना बताए ले जाते हैं HDU वार्ड, फिर अपने ही मन मुताबिक प्राइवेट रूम और उसके बाद पकड़ाते हैं बिल का पुलिंदा

लोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन

  • भाजपा प्रदेश मुख्यालय से नामांकन के लिए राजनाथ सिंह रथ से निकले
  • ⁠रथ पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे
  • ⁠भारी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजनाथ सिंह के रथ के साथ नामांकन जुलूस में शामिल हुए
  • ⁠देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीसरी बार लखनऊ लोकसभा से किया नामांकन

लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर इस समय पूरे देश में विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी चरणों में होने वाले मतदान शांतिपूर्वक निपट सकें, इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो चरणों के मतदान भी सम्पन्न हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश में भी चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो सके। प्रदेश की हॉट सीट मानी जाने वाली लखनऊ से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को विशेष रथ से यूपी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व तमाम वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया है।

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले हनुमान सेतु में दर्शन कर आशीर्वाद लिया

राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर राजधानी लखनऊ में भव्य तैयारियां की गई हैं। राजनाथ सिंह की रथ यात्रा के रूट को होर्डिंग बैनर और झंडो से सजाया गया है। राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पंडाल लगाएl राजनाथ सिंह ने अपने नामांकन में जाने से पहले हनुमान सेतु मन्दिर में आराध्य हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात उन्होंने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर वहां से रथ में सवार होकर अपने चाहने वालों के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके नामांकन में सीएम योगी व उत्तराखंड के सीएम धामी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

राजनाथ सिंह के नामांकन में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर के विशेष उत्साह देखा जा रहा है पार्टी मुख्यालय से लेकर के कलेक्ट्रेट तक की रास्ते को सजाया गया है जहां पर राजनाथ सिंह के काफिले का जोरदार स्वागत किया जाएगा वहीं उनके नामांकन में शामिल होने के लिए साधु संत भी पहुंचे हैं इसके साथ ही कई बड़े नेता भी उनके नामांकन जुलूस में शिरकत कर रहे हैं

पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े से हुआ स्वागत

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर के विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है रक्षा मंत्री का काफिला एक जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में समर्थकों के उत्साह के साथ निकला, एक तरफ जहां पर उनके स्वागत के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए गए तो वहीं उनके काफिले के पहुंचते ही समर्थको ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उनके काफिले में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के बड़े नेता भी शामिल हुए।

राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को वह रथ पर सवार होकर लंबे जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।