Home Blog Page 932

लखनऊ: लोकप्रिय विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल

  • सरोजनीनगर विधायक ने पत्रकारों की सूचना पर तत्काल अपने प्रतिनिधि से भेजा असहाय वृद्ध महिला के लिए मदद, उन्होंने बातचीत कर जाना हाल
  • बीमारी के कारण बेहद गरीब वृद्ध सोनू की हुई मृत्यु के बाद घर में कोई और न होने के कारण उनकी पत्नी सुशीला अंतिम संस्कार के लिए भी थी परेशान
  • स्थानीय पत्रकारों द्वारा विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह को इस सम्बन्ध में सूचना दिए जाने पर उन्होंने टीम के माध्यम से भेजा वृद्धा को समुचित मदद
  • विधायक जी के निर्देशानुसार मौके पर तत्काल उनके प्रतिनिधि के.एन.सिंह मदद लेकर पहुंचे और उन्होंने वृद्ध महिला से बात कर उनका हाल भी जाना

देश में स्वच्छता और विकास का मानक बनेगी पूर्वी विधानसभा: ओपी श्रीवास्तव

  • लोकसभा चुनाव के साथ लखनऊ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान चरम पर, महिलाएं भी ले रहीं बढ़-चढ़ कर हिस्सा
  • लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव की धर्मपत्नी समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने किया प्रचार अभियान तेज
  • देश व समाज को अपना परिवार मानने वाले ओपी श्रीवास्तव अपने परिवार सहित जा रहे जनता के बीच

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है और इसी बीच लखनऊ में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी पारा और बढ़ गया है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रचार अभियान अपने चरम पर है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं। जनता की समस्याओं को न सिर्फ खुद समझ रहे हैं बल्कि अपने परिवार के साथ उनके बीच जाकर उन समस्याओं के निराकरण हेतु भी प्रयासरत हैं। एक तरफ मौसम की गर्मी बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ चुनाव की गर्मी भी तेज हो गई है। इसी बीच ओपी श्रीवास्तव की धर्मपत्नी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक मतों से ओपी श्रीवास्तव को जीतने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

कांग्रेस का उद्देश्य सेवा नहीं बल्कि खोखले प्रचार

प्रचार अभियान एक तरफ अपने चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ ओपी श्रीवास्तव घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उसके निवारण हेतु प्रयासरत भी हैं। जनसंपर्क के दौरान वे गुरुवार सुबह पूर्वी विधानसभा के इस्माइलगंज वॉर्ड में एक ऐसे पीड़ित व्यक्ति से मिले जो पार्षद द्वारा सुनवाई न होने से मानसिक तौर पर बहुत ही परेशान था। इस वॉर्ड से वही कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौहान तीन बार के पार्षद रह चुके हैं जो इस बार होने जा रहे उपचुनाव के लिए मैदान में हैं। जन समस्या के दौरान ओपी श्रीवास्तव को पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके खाली प्लॉट में लोग कूड़ा डाल देते हैं और इसकी कई बार शिकायत उसने पार्षद से की परन्तु उसकी कोई बात सुनी जाती थी। इस दौरान उसकी आंखे भरी हुई थीं। उनकी समस्या सुनकर तत्काल ओपी श्रीवास्तव ने मौके से नगर निगम जोनल अधिकारी को फोन पर जानकारी दी और तत्काल प्रभाव से समस्या का निराकरण कराया। ओपी श्रीवास्तव ने बोला कि कांग्रेस का उद्देश्य जनता की सेवा करना नहीं बल्कि खोखले प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि पूर्वी विधानसभा देश में स्वच्छता और विकास का मानक बनेगी।

जनसंपर्क अभियान ने चुनाव में फूंकी जान

लखनऊ पूर्वी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र की हर समस्याओं को लेकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। सुबह 06:00 बजे इन्दिरानगर सेक्टर-09 वैशाली इनक्लेव, महिला मोर्चा नमिता पाण्डेय व मण्डल अध्यक्ष सुमित खन्ना के साथ जनसंपर्क किया। फिर मैकाले चौराहा कल्याणपुर में नृतिका सिंह व मण्डल अध्यक्ष कृष्णप्रताप सिंह के साथ लोगों से मुलाकात की। शाम को गोमती नगर, मलिक टिम्बर चौराहे पर पार्षद संजय सिंह राठौर के साथ जनसंपर्क किया उसके बाद मण्डल अध्यक्ष अभिषेक राय व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

लखनऊ पुलिस: उत्तरी ज़ोन के पैकरामऊ में डकैती की घटना का खुलासा, सरगना समेत 5 गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

  • ⁠डीसीपी उत्तरी लखनऊ की क्राइम टीम और गुडंबा थाने की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
  • डकैती की घटना को चोरी की धारा में लिखे जाने के कारण की एडीसीपी करेंगे जांच
  • ⁠डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने किया डकैती की घटना का खुलासा
लुटेरों के पास से पुलिस द्वारा बरामद लूट का माल व 2 तमंचे
  • ⁠बीते दिनों गुडंबा थानाक्षेत्र के पैकरामऊ गांव में हुई डकैती की घटना का खुलासा किया गया
  • ⁠पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे हुए जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और एक कार समेत 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए
  • डकैतों ने 23/24 अप्रैल वाली रात में सरगना यूसुफ के नेतृत्व में ह्यूमन पिरामिड बनाकर 14 फिट की दीवाल को फांदकर दिया था डकैती की घटना को अंजाम
  • ⁠गैंग के सरगना यूसुफ खान उर्फ आलम समेत कौशल कुमार सिंह, नुरुल, सैफ व हलीम को गिरफ्तार किया, भूपेंद्र मिश्रा अभी पहुंच से बाहर
  • ⁠डकैती की घटना की एफआईआर चोरी की धारा में लिखने पर डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर ने लिया संज्ञान, एडीसीपी नॉर्थ को सौंपी जांच
  • ⁠गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 24 अप्रैल की रात में ग्राम पैकरामऊ में जयपुरिया स्कूल के पास एक घर में घुस कर देसी तमंचा लगाकर जेवरात लूटे गए थे
  • ⁠पुलिस के लिए सरदर्द बना गैंग का लीडर यूसुफ खान भी गिरफ्तार हुआ
  • ⁠गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्तरप्रदेश अलग-अलग जनपदों में दर्ज हैं कई अपराधिक मामले

लखनऊ: पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क अभियान ने फूँकी जान, पूरे क्षेत्र में भाजपा लहर चरम पर

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की जिलेभर की कार्यकर्ताओं ने ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में निकाला जुलूस
  • मैं न सिर्फ पूर्वी विधानसभा के विकास के लिए, बल्कि जनता की सेवा के लिए जीवन भर समर्पित रहूंगा:ओपी श्रीवास्तव
  • लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के प्रचार नीति की हर जगह हो रही सराहना

लखनऊ: जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 में अबकी बार 400 पार और लखनऊ में अबकी बार 5 लाख पार का नारा हर तरफ गूंज रहा है तो वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर 20 मई को होने वाले उपचुनाव का नारा भी ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में अबकी बार 2 लाख पार हो गया है। ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में महिलाएं खुलकर सामने आ गई हैं और घर-घर जाकर ओपी श्रीवास्तव जी के लिए मतदान करने हेतु अपील कर रही है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की जिलेभर की कार्यकर्ताओं ने ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में जुलूस निकाला। इस दौरान बूथ अध्यक्ष डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव, अंजू रामचंदानी, उमा मिश्रा, पूजा जसवानी, नगर अध्यक्ष सीता नेगी सहित तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ओपी श्रीवास्तव के लिए मतदान करने की अपील की।

हमेशा जनता के लिए समर्पित रहने का किया वादा

ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वी विधानसभा में जनता एवं सभी माता, बहनों द्वारा मिल रहे आपार प्रेम से मैं अत्यंत अभिभूत हूं। मेरे लिए क्षेत्र की समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। इस प्रकार का विशाल जन समर्थन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा के कारण ही संभव हो पाया है। जिस प्रकार से वह देश के लिए 24 घंटे समर्पित रहते हैं, माननीय राजनाथ सिंह ने जिस तरह लखनऊ को विकास की प्रगति पर सबसे आगे किया है उन्हीं के दिशा निर्देशन में जनता की सेवा हेतु मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं न सिर्फ पूर्वी विधानसभा के विकास के लिए, बल्कि जनता की सेवा के लिए जीवन भर समर्पित रहूंगा।

पुरुष, महिला, बुजुर्गों के साथ हर संगठन का समर्थन

लखनऊ पूर्वी विधानसभा में पुरुष, महिला, बच्चे, बुजुर्ग हर वर्ग में ओपी श्रीवास्तव यूं ही नहीं छाए हुए हैं। इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र की हर समस्याओं को लेकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ जनों, साधु-संतों, महात्मा उनके इस प्रयासों की सराहना उनके समर्थन में उतर गए हैं। मंगलवार को उन्होंने दिनभर जन संपर्क किया। शाम को महिला मोर्चे की बैठक, युवा मोर्चे की बैठक के बाद वे इन्दिरा नगर वार्ड डी० ब्लाक में जनता की समास्याओं को जानने पहुंचे। फिर जीवन प्लाजा चौराहा विराम खण्ड-5 गोमती नगर में नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुए, इसके बाद राजीव गाँधी प्रथम वार्ड एवं द्वितीय वार्ड में जनसम्पर्क कर क्षेत्रवासियों कि समस्याएं जानी और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। इस सीट से बीजेपी के आशुतोष टंडन ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी, बीते दिनों उनके निधन के बाद अब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तरफ से प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव है। जो अपने सरल व्यक्तित्व और कर्मठता के कारण लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहे हैं।

जनता के मुद्दों से दूर है विपक्ष, उनके वोटर पोलिंग बूथ से नदारद- डॉ. राजेश्वर सिंह

  • लखनऊ से राजनाथ सिंह व मोहनलालगंज से कौशल किशोर के नामांकन में हज़ारों समर्थकों संग पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह
  • उन्होंने कहा जहाँ हो रहा भ्रष्टाचार, वहीं पहुंच रही ईडी, सीबीआई
  • इस मौके पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह दिशाहीन है, यूपी में इस बार नही खुलेगा खाता
  • साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर लखनऊ भाजपा के साथ है, अभूतपूर्व मतों से जीतेंगे राजनाथ
  • कौशल किशोर की सरलता के तो सब कायल हैं, मोहनलालगंज में भी बनेगा इतिहास

लखनऊ: राजनाथ सिंह लखनऊ को नयी ऊँचाइयों पर लेकर जा रहे हैं, उनके प्रयासों से लखनऊ में ब्रह्मोस का प्लांट लग रहा है, राजनाथ सिंह लखनऊ में आउटर रिंग रोड बनवा रहे हैं, फ्लाई ओवर बनवा रहे हैं, लखनऊ की जनता को उनसे विशेष लगाव है, राजनाथ सिंह अभूतपूर्व मतों से लोकसभा चुनाव जीतेंगे। ये बाते कहीं हैं सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मौका था सोमवार को लखनऊ संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के नामांकन का।

सोमवार को राजधानी लखनऊ पूरी तरह से भगवामय नजर आ रही थी, सुबह से ही प्रदेश भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का हुजूम और बैनर पोस्टर से पटी सड़कें, प्रशासन ने भी इस मौके पर चाक चौबंद तैयारी कर रखी थी। सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह भी सुबह ही अपने हज़ारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुँच गए। राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम् योगी और उत्तराखंड के सीएम् पुष्कर सिंह धामी, दोनों डिप्टी सीएम् ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कौशल किशोर, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और राजधानी लखनऊ के सभी विधायकों के साथ भगवा रथ पर सवार होकर नामांकन करने लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचे, इस बीच पूरे रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के पास पिछली बार से भी कम सीटें आएगी क्योंकि उनके पास न विकास की कोई बात है, न सुशासन का कोई मुद्दा, न नीतियां हैं न कोई नीयत है, वो सिर्फ जातिवाद की बाते करते हैं। विपक्ष के लोग केवल भ्रम फैलाते रहे हैं, कांग्रेस राम को काल्पनिक कहती रही, उनके पास अयोध्या जाने का समय नहीं है। ईडी, सीबीआई से जुड़े मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जहाँ पर भ्रष्टाचार है वहां पर ईडी, सीबीआई है, ईडी स्वतंत्रता पूर्वक अपना कार्य कर रही है।

मुख्तार अंसारी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए डॉ.सिंह ने कहा कि माफियाओं का कोई समर्थन नहीं होना चाहिए, मुख्तार के खिलाफ 80 से ज्यादा मुकदमे, 10 से ज्यादा हत्या के मुक़दमे थे, अखिलेश यादव द्वारा उनके घर जाना और समर्थन देना ठीक नहीं है। पहले और दूसरे चरण में गिरते वोटिंग परसेंटेज के सवाल पर डॉ. सिंह ने कहा कि विपक्षी की सीटें इस बार 2019 के मुकाबले और ज्यादा घटेंगी क्योंकि उनका वोटर भी जान गया है की विपक्ष कहीं जीत नहीं रही, इसीलिए वो वोट देने घर से नहीं निकला रहा।