Home Blog Page 908

प्रयागराज: अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्तियों से जुड़ी बड़ी खबर, कुर्क होगी इतने करोड़ की संपत्ति

  • अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति जल्द होगी कुर्क
  • ⁠करछना के मीरखपुर उपहार में प्रॉपर्टी का पता चला था
  • ⁠पुलिस और प्रशासन की जांच में मामला सही पाया गया
  • ⁠बेनामी संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजी
  • ⁠कुर्की के लिए पुलिस ने पुलिस कमिश्नर कोर्ट को रिपोर्ट भेजी
  • ⁠पुलिस कमिश्नर कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई होगी
  • ⁠यह बेनामी संपत्ति श्याम जी सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी
  • ⁠अतीक के गुर्गों ने श्याम जी सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी
  • ⁠सफाईकर्मी श्याम जी सरोज के नाम पर 8 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई थी
  • ⁠अतीक और अशरफ की मौत के बाद गुर्गे इस प्रॉपर्टी को बेच रहे थे
  • ⁠सफाई कर्मी ने अतरसुइया थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी
  • ⁠अतीक के चार करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था
  • ⁠जावेद, कामरान, फराज, शुक्ला जी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • ⁠पीड़ित श्याम जी सरोज सफाईकर्मी है और कोराली नवाबगंज का है।

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में तैनात परिवहन विभाग की सबसे दुःसाहसी लुटेरिन अफसर की खुली पोल, ट्रक ड्राइवरों ने दी लूट की तहरीर

गाजीपुर : जिले में तैनात ARTO सौम्या पांडेय धमाकों पर धमाके कर रही हैं. अब उनका नया कारनामा सामने आया है. पांडेय ने गाड़ी में बैठ कर अपने ड्राइवर और सिपाहियों से खाली ट्रक से पैसा न मिलने पर उन ट्रकों का एक्सेल और सेल्फ ही खुलवा कर लेती गईं।

एआरटीओ सौम्या पांडेय प्रवर्तन देखती है. गाजीपुर से हाजीपुर ग्रीन फील्ड रोड का काम चल रहा है और यह काम सरकार की प्राथमिकता में भी है. इस काम पर राखड़ गिराने के लिए ट्रकें आती हैं. उसी क्रम में दो ट्रक जिसका नम्बर- MP16H – 1144, MP19HA- 4014 है, ये दोनों ट्रक रवि इंफ्रा कंपनी के वेयर हाउस में राखड़ गिराकर वापस एमपी जा रही थी। इसी बीच मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के फाकराबाद में जाम लगने की वजह से यह दोनों ट्रक खड़े थे. तभी एआरटीओ सौम्या पांडेय की गाड़ी एंट्री मारती है।

इन ट्रकों को रोककर विपरीत दिशा में एआरटीओ का ड्राईवर सत्येन्द्र यादव ले चलने के लिए कहता है. ट्रक ड्राइवर इसका विरोध करते हैं कि हम गाड़ी नहीं ले जायेंगे. उसके बाद सत्येंद्र यादव खुद एक ट्रक को चलाकर एक सुनसान जगह ले गया. फिर वहां पर ट्रक ड्राइवरों से 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी, जब ड्राइवर पैसा देने में असमर्थ रहे तो सौम्या पांडेय गाड़ी में बैठी हुई थी, जिनके सामने ही उन ट्रकों का एक्सेल व सेल्फ एआरटीओ के ड्राइवर व सिपाही खोलकर लेते गये।ट्रक के सुपरवाइजर /ड्राइवर उत्तम चंद भारती ने इस लूट की तहरीर मोहम्मदाबाद कोतवाली में दी है. इस तहरीर के संबंध में जब मोहम्मदाबाद कोतवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है. इसकी जांच की जा रही है।

वाराणसी: IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत

  • कुनाल और आनंद 7 महीने बाद रिहा, तीसरे की याचिका खारिज

वाराणसी: IIT-BHU में बीटेक छात्रा से चर्चित गैंगरेप के दो आरोपियों को हाईकोर्ट ने राहत दे दी। कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। वहीं, सक्षम पटेल की जमानत अस्वीकार कर दी। अब जमानत याचिका पर 16 सितंबर को सुनवाई होगी।

  • हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों को जिला जेल से रिहाई मिल गई। परिजन दोनों को लेकर घर पहुंचे तो गली में ही फूल माला से स्वागत किया। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा IT सेल से जुड़े थे और सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे।
  • इस हाई प्रोफाइल केस में वाराणसी पुलिस ने 17 जनवरी को गैंगरेप की चार्जशीट दाखिल की थी। लंका पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर कायम कर दिया था। गैंगस्टर केस दर्ज होने के बाद लगातार उनकी जमानत याचिका खारिज हो रही थी।
  • तीनों आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल को घटना के 60 दिन बाद लंका क्षेत्र से 30 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

जज ने 31 दिसंबर 2023 से तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जिला जेल में बंद थे। उन्हें जघन्य वारदातों में शामिल आरोपियों की बैरक में रखा गया था। पुलिस ने चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन को आधार बनाया गया था। इसके साथ ही पीड़ित छात्रा, उसके दोस्त और एक गार्ड के बयान को भी आरोपियों के खिलाफ आधार बनाया है। वॉट्सऐप चैट को भी कोर्ट में पेश कर, जब्त बुलेट का भी जिक्र किया गया। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं, जनता के बीच तीनों को जाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

औद्योगिक समूहों के दिग्गज बोले, किसी सरकार से नहीं हो सकती योगी सरकार की सोच, जुनून, रफ्तार और लक्ष्य के प्रति समर्पण की तुलना

  • देश और दुनिया के बड़े औद्योगिक समूहों ने सार्वजनिक मंच से की योगी सरकार की तारीफ, उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए बताया सर्वश्रेष्ठ प्रदेश
  • सैमसंग, जेके ग्रुप, बिरला कॉर्पोरेशन, गैलंट, एचसीएल और हिंदुजा ग्रुप के ऑफिशियल्स ने सीएम योगी को कहा थैंक्यू, यूपी में निवेश की योजनाओं का भी किया खुलासा
  • सैमसंग अपनी सीएसआर पहलों के तहत कौशल विकास के माध्यम से यूपी के युवाओं की क्षमता को बेहतर बनाने में करेगा मदद
  • जेके सीमेंट 1500 करोड़ रुपए का और करेगा निवेश, 500 करोड़ मेडिकल फील्ड में और 1000 करोड़ आरएंडडी, एजुकेशन और नई बिल्डिंग मैटेरियल में किया जाएगा निवेश
  • एक सुर में बोले सभी उद्यमी, किए गए वादे की डिलीवरी से यूपी के प्रति औद्योगिक समूहों में पैदा हुआ है विश्वास

लखनऊ: 7 साल पहले उत्तर प्रदेश में जो माहौल था और आज का जो माहौल है, उसमें जमीन आसमान का अंतर है। आज उत्तर प्रदेश निवेश के सर्वश्रेष्ठ स्थल के रूप में नए आयाम गढ़ रहा है। यहां उद्योगों के अनुकूल वातावरण स्थापित किया गया है, नीतियां बनाई गई हैं और कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसके चलते न सिर्फ प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है, बल्कि भविष्य में भी निवेश की संभावनाएं पैदा हो रही हैं। लोकभवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक इकाइयों को जब प्रोत्साहन राशि और लेटर ऑफ कंफर्ट का वितरण किया तो मंच से खड़े होकर देश और दुनिया के बड़े औद्योगिक समूहों ने इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया। सैमसंग, जेके ग्रुप, बिरला कॉर्पोरेशन, गैलंट, एचसीएल और हिंदुजा ग्रुप के सीनियर ऑफिशियल्स ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा और यूपी में भविष्य की अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया।

यूपी के युवाओं की क्षमता को निखारेंगेः जेबी पार्क

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, “सैमसंग का यूपी से बहुत गहरा नाता है। हम जब 1996 में पहली बार यहां आए थे, तो कोई सोच भी नहीं सकता था कि सैमसंग नोएडा में सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगा। 2018 में, यह तब सच हो गया जब हमने ईस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज का उद्घाटन किया। मुझे पूरा भरोसा है कि हमें भविष्य में भी यूपी सरकार से इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। सैमसंग यूपी में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। नोएडा में हमारी मोबाइल फैक्ट्रियां ‘मेक इन इंडिया’ का एक प्रतीक हैं और हम भारत से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अत्याधुनिक तकनीक पेश करना और स्थानीयकरण को बढ़ाना जारी रखेंगे। साथ ही, हम अपनी सीएसआर पहलों के तहत कौशल विकास के माध्यम से यूपी के युवाओं की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस क्या होता है, ये सीएम ने करके दिखायाः राघवपति सिंहानिया

जेके सीमेंट के एमडी राघवपति सिंहानिया ने कहा, जेके सीमेंट ने पिछले 6 साल में 3 सीमेंट यूनिट लगाए हैं। जो लास्ट सीमेंट यूनिट है वो 2024 में प्रयागराज में स्थापित हुआ है जो सिर्फ 9 महीने और 28 दिन में लगाया गया है। ये पहला ऐसा प्रदेश है जहां टीम इंडस्ट्री को फॉलो करती है कि आपके काम का क्या प्रोग्रेस है और हम क्या कर सकते हैं। आज आश्वासन देना चाहता हूं कि जेके सीमेंट ने 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया है और हम आगे भी यूपी में और 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। 500 करोड़ का मेडिकल फील्ड में और 1000 करोड़ का निवेश आपकी आरएंडडी, एजुकेशन और नई बिल्डिंग मैटेरियल में यह निवेश होगा। मुख्यमंत्री जी अक्सर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करते हैं और ईज ऑफ बिजनेस क्या होता है, उन्होंने ये करके दिखा दिया है।

यूपी सरकार ने जो वादा किया वो निभायाः संदीप घोष

बिरला कॉर्पोरेशन के एमडी और सीईओ संदीप घोष ने कहा, रोटी, कपड़ा के बाद मकान हर किसी का सपना होता है। हम हर 100 बोरा जो सीमेंट बनाते हैं उससे प्रधानमंत्री आवास योजना का घर बन जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योगदान को रिकगनाइज किया है। सीमेंट इंडस्ट्री में 10 गुना से ज्यादा लेबर जेनरेशन होता है। सिर्फ मैनपावर ही नहीं, स्किल डेवलपमेंट भी होता है। 5 साल में हमें 600 करोड़ का इंसेंटिव मिला है जो दूसरे राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है और बहुत कम समय में मिला है। इनवेस्टमेंट में दो-तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। स्टेट में गवर्नेंस का माहौल कैसा है, लेकिन इससे भी बड़ी चीज होती है जो वादा किया जाता है उसकी डिलीवरी कैसे की जा रही है। इससे दोबारा निवेश के लिए इंडस्ट्रियस्ट में विश्वास पैदा होता है। वो कांफिडेंस आज यूपी के लिए पैदा हुआ है। यूपी में यह माहौल जारी रहे, ताकि हमारा निवेश सुरक्षित रहे।

यूपी सरकार जितना पैदा देगी उसका दस गुना यहां निवेश करेंगेः सीपी अग्रवाल

गैलंट इस्पात के चेयरमैन सीपी अग्रवाल ने कहा, गैलेंट ने गोरखपुर में 2006 से 1500 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है और इसमें आधे से भी ज्यादा निवेश योगी सरकार में किया गया है। आज हम औद्योगिक इकाइयों को 1300 करोड़ की राशि जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में दी जा रही है और ये इसलिए संभव हो सका है कि हम उद्योग चला सकें। उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन में ईमानदारी और पारदर्शिता का जो वातावरण संभव हो सका है वो मुख्यमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। पहले की सरकारों में जब भी किसी समस्या की चर्चा होती थी तो यही सुनने को मिलता था कि यह काम नहीं हो सकता है, लेकिन अब उसमें एक शब्द क्यों जुड़ गया है। इस क्यों मात्र ने पूरे निर्णय की प्रक्रिया को ही बदल दिया है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि अविवादित रूप से जो अनुदान उपलब्ध हो पाया है वह 2017 की पॉलिसी के तहत मिला है। सभी उद्यमियों को आग्रह करूंगा कि आप उत्तर प्रदेश आइए और यहां उद्योग लगाइए। योगी जी की सरकार आज करोड़ों रुपए हमको देकर भेज रही है। उत्तर प्रदेश सरकार जितना भी पैसा देगी उसका दस गुना हम उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे। यह हमारा कमिटमेंट है।

यूपी की प्रो एक्टिवनेस उसे बना रही बेहतर प्रदेशः पवन के दनकर

एचसीएल के सीएफओ और प्रेसीडेंट पवन के दनकर ने कहा, एचसीएल के लिए यूपी एक घर है। हम भारत की टॉप-3 कंपनी हैं और हमारा एक हेडक्वार्टर यूपी में है। यूपी में हमारा लेटेस्ट इनवेस्टमेंट लखनऊ में किया गया है। 800 करोड़ रुपए हमने यहां इनवेस्टमेंट किया और वो इसलिए संभव हो पाया कि सरकार की पॉलिसी के तहत बहुत कम समय में ये सारा काम हो गया। लखनऊ की इकाइ में लगभग 85 प्रतिशत इंप्लॉई यूपी से और 70 प्रतिशत सिर्फ लखनऊ से हैं। इस पूरे प्रोग्रेस में यूपी सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस सरकार में जो चीज मुझे अलग दिखती है वो है प्रो एक्टिवनेस। समस्या हर काम में आती है, लेकिन उसके समाधान करने का तरीका बहुत अद्भुत है। अगले तीन साल में हमारी योजना यहां 4200 करोड़ के निवेश की है। 500 करोड़ लखनऊ में निवेश होगा, जिसमें 6 हजार इंप्लायमेंट और एड हो जाएगी। यमुना एक्सप्रेस में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें 3700 करोड़ का निवेश होगा। यह ग्लोबल जॉइंट वेंचर है, जो पहली बार यूपी में आएगा। यूपी सरकार की पॉलिसी बहुत पारदर्शी हैं। यहां अपनी समस्याएं बताने में संकोच नहीं होता और अधिकारी भी प्रो एक्टिव होकर उसका समाधान कर देते हैं।

यूपी सरकार देश की सबसे प्रगतिशील सरकारः शेनू अग्रवाल


अशोक लीलेंड के एमडी शेनू अग्रवाल ने कहा, शायद ही देश का कोई भी कोना होगा जहां अशोक लीलेंड और हिंदुजा ग्रुप का व्यवसाय न फैला हो, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हमें जो सहयोग, मार्गदर्शन, प्रेरणा और प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार से मिला वो किसी सरकार से नहीं मिला। पिछले साल अगस्त के महीने में मुख्यमंत्री जी के साथ हिंदुजा ग्रुप के साथ पहली बैठक हुई, उत्तर प्रदेश की प्रगति का उनका विजन, निवेश और रोजगार बढ़ाने का उनका पैशन और इनोवेशन और ग्रोथ का इकोसिस्टम बनाने का दृढ़ संकल्प ये सब इतना प्रभावशाली था कि मीटिंग के तुरंत बाद हिंदुजा ग्रुप ने फैसला किया कि हमारा अगला निवेश उत्तर प्रदेश में होगा। मीटिंग के कुछ ही हफ्तों के बाद अशोक लीलेंड और प्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू हुआ और 5 महीने में अशोक लीलेंड की इलेक्ट्रिक बस और ट्रक बनाने की फैक्ट्री का शिलान्यास हो गया। यह सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही संभव है। प्रदेश सरकार की न सिर्फ इस देश की सबसे प्रगतिशील सरकार है। सरकार की सोच, जुनून, रफ्तार और लक्ष्य के प्रति समर्पण की तुलना किसी भी प्रदेश से करना नामुमकिन है।

डबल इंजन सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक इकाइयों के प्रोत्साहन राशि एवं लेटर ऑफ कम्फर्ट वितरण कार्यक्रम को संबोधित कियासीएम योगी ने कहा- निवेशकों से किए कमिटमेंट को धरातल पर उतारने में सरकार को कोई संकोच नहीं हैसीएम योगी ने कहा- 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था, अराजकता और अपराध का माहौल थासाथ ही उन्होंने कहा: इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन के आपस में जुड़ने से स्किल डेवलपमेंट का बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार होता है

लखनऊ: सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था, अराजकता और अपराध का माहौल था। क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार की सोच संकीर्ण थी। उनके पास कोई विजन नहीं था। आज प्रदेश में कानून का राज है और निवेश का बेहतर माहौल है। यही वजह है कि निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश भारत का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके लिए उत्तर प्रदेश में निवेश के बारे में सोचना भी असंभव था। वो लोग देख लें हमारी सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया है। सीएम योगी ने कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उसमें से 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से धरातल पर उतर चुके हैं।

सीएम योगी ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का संवितरण एवं ₹4,500 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश हेतु 10 औद्योगिक इकाइयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आए दिन प्रदेश में दंगे होते थे। महीनों-महीनों कर्फ्यू लगा रहा था। जब प्रदेश में व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो पूंजी क्या सुरक्षित रहेगी। सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग की स्थित बेहतर हुई है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 27 सेक्टोरियल पॉलिसी लागू हैं। इन पॉलिसी को बनाने के लिए हमने स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लिए। उसमें शासन के दायरे में रहकर जो बिंदु जोड़े जा सकते थे उन्हें हमने जोड़ा।

सीएम योगी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमारी सरकार ने प्रदेश भर में 125 सीएम फेलो तैनात किए हैं, जो औद्योगिक विकास विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। अपराध, अपराधी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों से जो कमिटमेंट किया है, उन्हें धरातल पर उतारने में सरकार को कोई संकोच नहीं है। निवेशकों को सहूलियत देने के लिए शासन की नीति के अंतर्गत डबल इंजन की सरकार सारे बैरियर तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश भारत के विकास का बैरियर नहीं बल्कि पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश भारत के विकास के ग्रोथ इंजन के रुप में कार्य कर रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन अगर आपस में जुड़ते हैं तो स्किल डेवलपमेंट का एक बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार होता है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि इंस्टीट्यूशन को साथ में जोड़ने से आपको अच्छा मैनपावर मिलेगा। पीएम और सीएम इंसेंटिव योजना के अंतर्गत उन युवाओं को आधा मानदेय सरकार देगी। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार 36000 एकड़ लैंड में झांसी और कानपुर के बीच में नए औद्योगिक शहर बीडा को बसाने की कार्रवाई को आगे बढ़ा चुकी है। हमारी सरकार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। बीडा के बसने के साथ ही हम वहां पर एयरपोर्ट की सुविधा देंगे।

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ और उसके आसपास के 6 जनपदों को जोड़कर स्टेट कैपिटल रीजन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में बिना भेदभाव के बिजली उपलब्ध है। इंडस्ट्री को हम लोगों ने ओपन एक्सेस की सुविधा दी है। वह रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से भी ऊर्जा ले सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े सात वर्ष में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया गया है। आज प्रदेश में एक्सप्रेसवे, हाईवे और हवाई कनेक्टिविटी शानदार है।

कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के राज्य मंत्री अजीत पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, निवेशक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठान

ओमेक्स ऑटोज लि., अम्बुजा सीमेंट लि., जिंदल सॉल्यूशन लि., विसाका इंडस्ट्रीज लि., यूएएल उत्तर प्रदेश स्पर्श इंडस्ट्रीज प्रा. लि., सुयश पेपर मिल, मंगलम सीमेंट लि., पार्ले एग्रो प्रा. लि., वृंदावन एग्रो इंडस प्रा. लि., सीपी मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा. लि., आरएलजे कॉनकास्ट प्रा. लि., बिरला कॉरपर्पोरेशन लि., अल्फा मिल्क फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि., महान मिल्क फूड प्रोडक्ट्स लि., वरुण बेवरेजेज लि., ईकोप्लस स्टील्स प्रा. लि., सैमसंग नोएडा, वरुण बेवरेजेज- हरदोई, श्री सीमेंट-बुलंदशहर, गैलेंट इस्पात लि.-गोरखपुर, आरसीसीपीएल- रायबरेली, पसवारा पेपर्स, स्पर्श इंडस्ट्रियल प्रा. लि.-कानपुर देहात, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स- नोएडा, श्री गंग इण्डस्ट्रीज एंड एलायड प्रोडक्ट्स, जेके सीमेंट, सैमक्वांग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि., लावा इंटरनेशनल लि., के. एच. वाटेक इंडिया प्रा. लि., सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्रा. लि., एचसीएल आईटी सिटी, लखनऊ प्रा. लि.।

लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठान

श्री सीमेंट नॉर्थ प्रा. लि., बालाजी वेफर्स प्रा. लि., बनासकांठा डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स लि., आरएसीएल गेयरटेक लि., आईटीसी लि., एथी मौरी इंडिया प्रा. लि., सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. प्लांट-3, गोरखपुर एशियन पेंट्स लि., अशोक लीलैंड और कजारिया सेरेमिक्स लि.।