HomeDaily Newsगौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार...

गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस का हुआ आयोजन, DM ने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस का हुआ आयोजन
  • मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
  • जिलाधिकारी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर मालार्पण कर पुष्पांजलि की अर्पित
  • जिलाधिकारी ने संविधान दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
  • कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने संविधान की प्रस्तावना की दिलाई शपथ
  • हमें अपने मूल अधिकारों के साथ ही अपने मूल कर्तव्यों का भी निष्ठा के साथ करना चाहिए निर्वहन
  • राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए : डीएम

गौतम बुद्ध नगर, 26 नवंबर 2024: भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवंबर को आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ के लोग भवन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा एवं सुना।

संविधान दिवस के मौके पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। इसे आज ही के दिन अंगीकृत किया गया था। हमारा संविधान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महान विभूतियों की वर्षों की तपस्या का प्रतिफल है। इसमें समय के अनुसार होने वाले परिवर्तनों को आत्मसात करने की प्रवृत्ति है, जो किसी भी संविधान की जीवंतता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संविधान के उद्देशिका संविधान की आत्मा/मूल है। जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों को भी जानना चाहिए और उनका बड़ी ही इमानदारी वह निष्ठा के साथ पालन भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ पालन करें एवं कार्यालयों में आने वाले फरियादियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न रखें सभी को समानता के भाव से देखते हुए उनके फरियाद को सुने एवं उनकी समस्याओं का निदान भी करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर पूरी तरह से निष्ठा बनाए रखनी चाहिए एवं राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सर्वेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद के अन्य सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं तथा स्कूलों में भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments