HomeDaily Newsइफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी को मिला रोचडेल पायनियर्स अवॉर्ड,...

इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी को मिला रोचडेल पायनियर्स अवॉर्ड, डॉ. वर्गीज कुरियन के बाद दूसरा भारतीय सम्मानित

इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी को मिला रोचडेल पायनियर्स अवॉर्ड, डॉ. वर्गीज कुरियन के बाद दूसरा भारतीय सम्मानित
  • इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी को 2024 का रोचडेल पायनियर्स अवॉर्ड मिला।
  • डॉ. अवस्थी, डॉ. वर्गीज कुरियन के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय हैं।
  • यह पुरस्कार सहकारी क्षेत्र में नवाचार और वित्तीय स्थिरता में योगदान के लिए दिया गया।
  • इफको ने नैनो फर्टिलाइजर उत्पादों को विकसित कर 25 देशों में निर्यात करने की योजना बनाई है।
  • डॉ. अवस्थी ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘सहकारिता से समृद्धि’ दृष्टिकोण को मान्यता दी।
  • सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं इफको आरजीबी सदस्य राजदत्त पाण्डेय सहित अन्य सहकारी जनों ने बधाई दी

नई दिल्ली/लखनऊ: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को 2024 का प्रतिष्ठित रोचडेल पायनियर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें सहकारी क्षेत्र में नवाचार और वित्तीय स्थिरता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। डॉ. अवस्थी, डॉ. वर्गीज कुरियन के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय हैं, जो भारतीय सहकारी आंदोलन के प्रति उनके समर्पण और योगदान को मान्यता देता है।

इस ऐतिहासिक समारोह का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सहकारी संघ (ICA) के अध्यक्ष एरियल गुआर्को ने डॉ. अवस्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर इफको और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में सहकारी आंदोलन को नई दिशा देने के लिए डॉ. अवस्थी की मेहनत को सराहा गया।

सहकारी आंदोलन के प्रति प्रतिबद्धता और योगदान

डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने 1976 में इफको से जुड़ने के बाद इसे भारत का सबसे बड़ा उर्वरक उत्पादक और वैश्विक स्तर पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) प्रति व्यक्ति के हिसाब से सबसे बड़ा सहकारी संगठन बना दिया। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि इफको को न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में सहकारी आंदोलन के क्षेत्र में अग्रणी बना चुकी है।

नैनो फर्टिलाइजर का विकास और वैश्विक विस्तार

डॉ. अवस्थी की अगुवाई में इफको ने नैनो फर्टिलाइजर जैसे अत्याधुनिक उत्पादों को विकसित किया है, जो कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आए हैं। इफको अब तक 2.04 करोड़ नैनो यूरिया और 44 लाख नैनो डीएपी की बोतलें बेच चुका है। इसके साथ ही 80,000 से अधिक किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षित भी किया गया है। अब इफको 25 देशों में नैनो फर्टिलाइजर निर्यात करने की योजना बना रहा है, जिससे भारतीय सहकारी संगठन की वैश्विक उपस्थिति और मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकारिता से समृद्धि’ के दृष्टिकोण को मान्यता

इस सम्मान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकारिता से समृद्धि’ के दृष्टिकोण का प्रतीक माना जा रहा है। डॉ. अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि यह पुरस्कार इफको की प्रतिबद्धता और सहकारी आंदोलन के प्रति हमारे योगदान का प्रतीक है। उन्होंने देशभर में सहकारी क्षेत्र के विस्तार के लिए किए गए प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

सहकार भारती और अन्य सहकारी संस्थाओं द्वारा बधाई

डॉ. अवस्थी को इस सम्मान पर सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं इफको आरजीबी सदस्य राजदत्त पाण्डेय सहित अन्य सहकारी जनों ने बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस सफलता को उन्होंने भारतीय सहकारी क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया।

डॉ. उदय शंकर अवस्थी का रोचडेल पायनियर्स अवॉर्ड प्राप्त करना न केवल इफको के लिए बल्कि समग्र भारतीय सहकारी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उनका नेतृत्व और योगदान भारतीय कृषि, सहकारिता और वैश्विक बाजार में नए आयाम स्थापित कर रहा है। यह पुरस्कार उनके कार्यों की सराहना है और भविष्य में सहकारी आंदोलनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments