HomeDaily Newsसीरिया के हालात पर ईरान का बयान सुर्खियों में, इजरायल और अमेरिका...

सीरिया के हालात पर ईरान का बयान सुर्खियों में, इजरायल और अमेरिका को लिया आड़े हाथों।

Syria Civil War: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि सीरिया में बशर अल-असद सरकार का पतन सहित वहां का हालिया घटनाक्रम अमेरिका और इजरायल की संयुक्त योजना का हिस्सा है। यहां के सरकारी टेलीविजन चैनल ने बुधवार को यह खबर दी। चैनल ने खामेनेई के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सीरिया में जो कुछ हुआ है वह अमेरिकी और यहूदी (इजरायल के संदर्भ में) योजना का परिणाम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास सबूत हैं, और यह सबूत संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता।’’

पड़ोसी देश ने निभाई बड़ी भूमिका

ईरान के सर्वोच्च नेता ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, ‘‘सीरिया के एक पड़ोसी देश ने इस मामले में स्पष्ट भूमिका निभाई है, और वह ऐसा करना जारी रख रहा है। इसे हर कोई देख सकता है।’’ वैसे देखा जाए तो जिस पड़ोसी देश की तरफ खामनेई इशारा कर रहे हैं वह तुर्किये है। खामेनेई ने विश्लेषकों की उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन से ईरान कमजोर हो जाएगा।

ईरान के लिए झटका है असद का पतन

ईरान को सीरिया की बशर अल-असद की सरकार का बड़ा सहयोगी माना जाता था। ईरान सीरिया को लड़ने के लिए हथियार, सैन्य साजो-सामान और सेना को ट्रेनिंग देकर असद की मदद करता था। लेकिन, जब विद्रोही सीरिया में शहर दर शहर घुसते गए और असद को देश छोड़कर भागना पड़ा तो ईरान भी मदद नहीं कर सका। सीरिया में असद सरकार का पतन ईरान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments