HomeDaily NewsOpal Suchata Miss World 2025:मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता की अयोध्या जाने की...

Opal Suchata Miss World 2025:मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता की अयोध्या जाने की इच्छा, राम मंदिर के दर्शन की जताई ख्वाहिश

मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी इस समय चर्चा में बनी हुई हैं. इस मिस वर्ल्ड जीतने के बाद ओपल सुचाता ने भारत के कई मंदिरों के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की. उनकी इस सूची में अयोध्या का राम मंदिर भी शामिल है. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए भारत और थाईलैंड के बीच कल्चरल रिश्तों के बारे में खुलकर बात भी की।

सुचाता ने भारत के कई मंदिरों को घूमने की ख्वाहिश जाहिर की है. उन्होंने बताया कि वो अयोध्या के भव्य राम मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं भारत के बहुत से मंदिरों को देखना चाहती हूं. मुझे ये जगहें बहुत सुंदर और खास लगती हैं. जैसे मैंने कहा, भारत और थाईलैंड के कल्चर और ट्रडिशन एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं. इसलिए इन जगहों को देखना और जानना बहुत अच्छा और खास एक्सपीरियंस होगा।’


भारत और थाईलैंड के बीच रिश्ते
बता दें भारत और थाईलैंड के बीच कल्चरल और कमर्शियल रिश्ता काफी पुराना है. थाईलैंड में भारत के फेमस ग्रंथ ‘रामायण’ को ‘रामकियेन’ कहा जाता है. ये कहानी थाईलैंड की किताबों, कला और राजा-महाराजाओं की परंपराओं पर गहरा असर डालती है. ‘रामकियेन’ में हनुमान जी को खास जगह दी गई है. उनके चंचल व्यवहार को पेंटेड किया गया है.

सुचाता चुआंगसरी ने हैदराबाद की महिलाओं को दिया मैसेज
चुआंगसरी ने तेलंगाना की महिलाओं के लिए एक खास मैसेज दिया है. बता दें कि मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हैदराबाद के तेलंगाना में किया गया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे तेलंगाना की महिलाओं से काफी इंस्पिरेशन मिली. आप सभी की ताकत, हिम्मत और दिल की खूबसूरती ने मुझे बहुत अफेक्ट किया है. यहां की महिलाओं से मुझे बहुत सारा प्यार और सपोर्ट मिला. मुझे लगता है कि भारत की महिलाएं बहुत मजबूत हैं और अपनी लाइफ में जो चाहें, वो कर सकती हैं.’

मिस वर्ल्ड 2025 के बारे में
मिस वर्ल्ड 2025 में दुनियाभर से करीब 108 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. भारत की ओर से मॉडल नंदिनी गुप्ता ने इसमें हिस्सा लिया. हालांकि, वे मिस वर्ल्ड 2025 के खिताब की दौड़ में टॉप-20 तक ही जगह बना सकीं. चेक रिपब्लिक की मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज नई मिस वर्ल्ड चुआंगसरी को सौंपा. यह थाईलैंड की पहली बड़ी ब्यूटी पेजेंट जीत है.

मिस वर्ल्ड जीतने पर ओपल सुचाता ने क्या कहा?
अपनी इस जीत पर आईएएनएस से बात करते हुए चुआंगसरी ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ी सक्सेस है. थाईलैंड को मिस वर्ल्ड के मंच पर पहचान मिलने पर मुझे बहुत प्राउड हो रहा है. यह हमारा पहला मिस वर्ल्ड का ताज है और हमने इसे पाने के लिए 70 साल से ज्यादा इंतजार किया है. मुझे सच में लगता है कि मेरे देश के लोग भी प्राउड फील कर रहे हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments