HomeDaily NewsLatest Sports News: कप्तानी संभालने के बाद सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं...

Latest Sports News: कप्तानी संभालने के बाद सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला, औसत में आई बड़ी गिरावट

भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की नियमित कप्तानी करने का मौका मिला। सूर्या की गिनती टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें उनके रिकॉर्ड इसकी गवाही देते हैं। हालांकि कप्तानी संभालने के बाद से उनका बल्ला कुछ खास बोलते हुए दिखाई नहीं दिया है, जिसमें इसका असर उनके बल्लेबाजी औसत पर देखने को मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश ही देखने को मिला है।

कप्तान के तौर पर सूर्या का औसत सिर्फ 29.26 का

सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 19 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें सूर्या ने 29.26 के औसत से 556 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने जहां एक शतकीय पारी खेली है तो वहीं सिर्फ 4 अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके। सूर्या बतौर कप्तान एक बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि बतौर कप्तान उनका स्ट्राइक रेट अधिक नहीं गिरा है, जिसमें वह 165.97 का है।

सूर्या का बतौर प्लेयर है 39.33 का औसत

टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का बतौर प्लेयर बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी बेहतर देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 81 मैचों की 77 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.33 के औसत से 2596 रन बनाने में कामयाब हुए। जिसमें उनके बल्ले से 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 167.70 का रहा। सूर्यकुमार यादव की गिनती एक मैच विनर प्लेयर के तौर पर की जाती है, जो किसी भी परिस्थिति में रन बनाने में माहिर हैं, लेकिन कप्तानी संभालने के बाद से उनका अब तक बल्ले से वैसा अंदाज फैंस को मैदान पर देखने को नहीं मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments