HomeSportsRoyal Challengers Bangalore :RCB खरीदने की अटकलों पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम...

Royal Challengers Bangalore :RCB खरीदने की अटकलों पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिव कुमार ने दी सफाई, बोले- ‘मैं कोई पागल नहीं हूं’

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे मंहगी फ्रेंचाइज में से एक है, जिसका प्रमुख चेहरा विराट कोहली हैं. आप को बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि RCB के मालिक इस फ्रेंचाइज को बेचने पर विचार कर रहे हैं और इस फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार रुचि दिखा रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बेचने को लेकर चल रही चर्चाओं पर आखिरकार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि, “मुझे RCB की क्या ज़रूरत है? मैं तो रॉयल चैलेंज भी नहीं पीता हूं, मैं पागल आदमी थोड़ी हूं.”

उन्होंने यह भी कहा कि वह लंबे समय से कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हैं, लेकिन टीम खरीदने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

उन्होंने कहा कि हालांकि मैं बचपन से कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) का सदस्य हूं,लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है.  मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं किसी फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट में शामिल हो जाऊं. मुझे इस तरह के ऑफर जरूर मिले हैं, लेकिन मेरी इसमे कोई दिलचस्पी नहीं है.”

कैसे शुरू हुई RCB को बेचने की अफवाहें

आरसीबी को बेचने की अफवाहें तब शुरू हुई जब एक रिपोर्ट सामने आयी जिसमें दावा किया गया था कि आरसीबी के मालिक डियाजियो पीएलसी इस फ्रेंचाइज को बेचना चाहते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए RCB का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी, इस फ्रैंचाइजी को आंशिक या पूर्ण रूप से बेचने पर विचार कर रही है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी तेज हो गई कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार RCB को खरीदनें में दिलचस्पी रख रहे हैं.

RCB की टोटल वैल्यू

RCB इस समय आईपीएल की सबसे फेमस और ब्रांड वैल्यू में टॉप फ्रेंचाइजियों में से एक है. RCB की मौजूदा कीमत लगभग 8,600 करोड़ रुपये (करीब 1 बिलियन डॉलर) आंकी गई है. हाल ही में टीम ने 18 साल बाद आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. आरसीबी ने फाइनल में पंजाब की टीम को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है.

इस जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विक्ट्री परेड का भी आयोजन किया गया था. इस जश्न में लाखों की भीड़ स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़ी थी, लेकिन यह सेलिब्रेशन एक बुरे हादसे में तब्दील हो गया था. वहां मौजूग भीड़ बेकाबू हो गई जिससे अफरा–तफरी मच गई .इसमे 11 लोगों की मौत हो गई थीऔर 56 लोग घायल हुए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments