HomeFeature StoryLatest Bollywood News:बैंकॉक में अरुणा ईरानी का एक्सीडेंट, व्हीलचेयर पर नजर आईं...

Latest Bollywood News:बैंकॉक में अरुणा ईरानी का एक्सीडेंट, व्हीलचेयर पर नजर आईं एक्ट्रेस

दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में वैंप बनकर उन्होंने लोगों का दिल जीता। निगेटिव किरदारों में नजर आने वाली अरुणा ईरानी अब फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन उन्हें कोई भी भुला नहीं सका है। हाल ही में अरुणा ईरानी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं। बैंकॉक में एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हुआ है। फिलहाल अब वो भारत लौट आई हैं। मुंबई लौटने के बाद वो पूरी तरह से आराम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद बयां किया है कि वो हादसे का शिकार कैसे हुईं और बैंकॉक में क्या कर रही थीं।

इस वजह से गई थीं बैंकॉक

80 वर्षीय अभिनेत्री अरुणा इरानी ने बताया कि वह बैंकॉक में शॉपिंग करने गई थीं और वहां पहुंचने के दो दिन बाद ही उनका एक्सीडेंट हो गया। हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अरुणा ने बताया कि वह सड़क पर चलते समय फिसल गईं, लेकिन सौभाग्य से उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता मिल गई। उन्होंने कहा कि जब दुर्घटना हुई तब वह बस मौज-मस्ती कर रही थीं। फिसलने और गिरने के बाद उन्हें चिकित्सा सहायता मिली और दो सप्ताह तक उनका इलाज बैंकॉक में ही चला, लेकिन अब वो वापस मुंबई आ गई हैं। भारत वापस आते ही एक्ट्रेस को वायरल हो गया। अब वह इससे भी उबर रही हैं।

इस फिल्म में आखिरी बार आईं नजर

अरुणा ने कहा कि यह कोई काम से संबंधित यात्रा नहीं थी और वह केवल खरीदारी करने के लिए वहां गई थीं। उन्होंने मजाक में कहा कि यह उनके लिए एक महंगी यात्रा साबित हुई। उन्होंने कहा, ‘इतनी मस्ती करूंगी तो यह तो होना ही है।’ अरुणा ने 1960 के दशक में फिल्मों में काम करना शुरू किया और 1990 के दशक तक लगातार सहायक भूमिकाओं में नजर आती रहीं। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में ‘बॉबी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘कारवां’, ‘राजा बाबू’, ‘बेटा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार 2024 में आई फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में देखा गया था, जिसमें रवीना टंडन और संजय दत्त भी थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments