HomeDaily NewsKuch Kuch Hota Hai Choti Anjali:27 साल बाद ‘कुछ कुछ होता है’...

Kuch Kuch Hota Hai Choti Anjali:27 साल बाद ‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजलि पूरी तरह बदल गईं, देखें उनकी नई तस्वीरें

शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ उस दौर में सुपर-डुपर हिट रही थी. फिल्म में इनके अलावा रानी की बेटी बनी ‘छोटी अंजलि’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. ये किरदार एक्ट्रेस सना सईद ने निभाया था. उस वक्त क्यूट सी दिखने वाली अंजलि अब बड़ी हो गई हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीर देख आप भी चौंक जाएंगे.

कहां हैं Kuch Kuch Hota Hai है की छोटी अंजलि?

शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म साल  1998 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करते हुए सफलता के झंडे गाड़े थे. फिल्म को रिलीज हुए करीब 27 साल हो चुके हैं. ऐसे में इसमें नजर आने वाली छोटी अंजलि अब काफी बड़ी, खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं.

27 साल बाद इतनी बदल चुकी हैं सना सईद

आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘कुछ कुछ होता है’ की अंजलि यानि सना सईद अब 36 साल की हो चुकी हैं. वो एक्टिंग में भी सक्रिय है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सना अपनी तस्वीरों और वीडियोज से छाई रहती हैं. सना काफी फिट भी रहती हैं. उनकी फिटनेस के भी लोग दीवाने हैं. इंस्टा पर उनके 825K फॉलोवर्स हैं.

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस

सना सईद ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आई थी. फिल्म में साइड एक्ट्रेस का रोल निभाती दिखाई दी. उनके काम को लोगों ने पसंद तो किया, लेकिन एक्ट्रेस ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई. इसके बाद वो ‘फुगली’ में भी दिखाई दी थी. अब सालों से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं. बता दें कि सना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साबा वॉनर से सगाई कर ली है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments