इजरायल ने शुक्रवार रात एक बार फिर ईरान पर जोरदार हवाई हमला किया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. कुछ ऐसे आवासीय इलाकों पर भी हमला किया गया जो ईरानी अधिकारियों से जुड़े बताए जा रहे हैं.
ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलों के बाद तेहरान समेत कई शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया. राजधानी के पास स्थित पास्टर स्क्वायर के आसपास भारी सैन्य हलचल देखी गई. यहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है.
अब तक क्या-क्या हुआ:
इजरायली सेना की पुष्टि: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि ईरान से इजरायल की ओर मिसाइलें दागी गईं. सभी नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
इस्फहान पर बड़ा हमला:
इजरायली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने ईरान के इस्फहान स्थित परमाणु केंद्र पर हमला किया. इस हमले में वहां की मुख्य संरचनाएं नष्ट कर दी गईं, जिनमें “धात्विक यूरेनियम बनाने का केंद्र, समृद्ध यूरेनियम को दोबारा उपयोग लायक बनाने की व्यवस्था, प्रयोगशालाएं और अन्य ढांचे” शामिल हैं.
ईरान का जवाब: ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेसेशकियान ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत में कहा कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाना चाहता और वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को इस बारे में गारंटी देने को तैयार है.
भारत की चिंता: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायली और ईरानी विदेश मंत्रियों से अलग-अलग फोन पर बात की. उन्होंने X पर जानकारी दी कि उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री से मौजूदा हालात पर चर्चा की.
खामेनेई की सख्त चेतावनी: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने टीवी पर बयान देते हुए कहा कि ईरानी सेना पूरी ताकत से जवाब देगी और इजरायल को घुटनों पर ला देगी. उन्होंने कहा कि इस हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रूस की निंदा: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इन हमलों की निंदा की और पहले किए गए परमाणु ठिकानों पर हमलों की भी आलोचना दोहराई.
इस्फहान में धमाके: ईरान की समाचार एजेंसी मेहर ने बताया कि इस्फहान शहर में एक जबरदस्त धमाका हुआ, लेकिन उसकी सटीक जगह और कारण का अभी तक पता नहीं चला.
फोर्दो में भी धमाके: ईरान के फोर्दो न्यूक्लियर साइट के पास दो बड़े धमाके सुने गए. यह जानकारी एक सरकार समर्थक मीडिया रिपोर्ट में दी गई जिसे एसोसिएटेड प्रेस ने भी छापा.
तेहरान में एयर डिफेंस की कार्रवाई: तेहरान में कई हवाई लक्ष्यों को वायु सुरक्षा सिस्टम ने रोका. पास्टर स्क्वायर जैसे सुरक्षित इलाके में बड़ी सैन्य गतिविधि देखी गई.
IDF प्रमुख की चेतावनी: इजरायली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल ज़मीर ने कहा कि सेना पूरी ताकत और तेज़ी से काम कर रही है. उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा.
यरूशलम में खतरा: जब ये हमले हो रहे थे, उसी वक्त यरूशलम में एयर रेड सायरन बजने लगे. इजरायली सेना ने कहा कि यमन से इजरायल की ओर एक मिसाइल दागी गई. शहर में तेज धमाकों की आवाज़ सुनी गई, जो मिसाइल रुकने (इंटरसेप्शन) जैसी थी.