HomeDaily News'भारत-पाकिस्तान को शुरू करनी चाहिए बातचीत', शहबाज शरीफ ने दिया शांतिपूर्ण संबंधों...

‘भारत-पाकिस्तान को शुरू करनी चाहिए बातचीत’, शहबाज शरीफ ने दिया शांतिपूर्ण संबंधों का संदेश

भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल सीजफायर है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार की रात कहा कि पाकिस्तान और भारत को शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह बातचीत की मेज पर बैठकर कश्मीर सहित अन्य लंबित मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए। बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान ने अपनी सेना के सम्मान में यौम ए तशक्कुर यानी धन्यवाद दिवस मनाया। इसी दौरान संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़ें लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ है। शहबाज शरीफ ने इस दौरान कहा कि दोनों देशों को पड़ोसी की तरह बातचीत के मेज पर बैठकर कश्मीर सहित अन्य विवादित मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

शहबाज शरीफ ने की बातचीत की पहल

उन्होंने कहा, ‘इन मुद्दों के समाधान के बिना हम दुनिया के इस हिस्से में शांति नहीं ला सकते।’ हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार द्वारा पहले ही कहा जा चुका है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के ही मुद्दों पर बात होगी। इसके अलावा अन्य किसी मुद्दे पर बातचीत पाकिस्तान के साथ नहीं होगी।’ शहबाज शरीफ ने कहा, ‘अगर शांति होती है तो हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी भारत का सहयोग कर सकते हैं।’ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मुख्य अतिथि थे, जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। बता दें कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।

घुटनों पर आया पाकिस्तान

बता दें कि 7 मई को भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में छिपे 9 आतंकवादी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। इन सभी हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई शुरू की और एक के बाद एक किए गए कई मिसाइल हमलों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया, जिसके बाद घुटने पर पाकिस्तान आ गया और उसने भारत को सीजफायर का प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव पर फिलहाल सहमति बन गई है। लेकिन भारत सरकार साफ कर चुकी है कि केवल आतंकवाद और पीओके के मामले पर ही बातचीत होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments