HomeDaily Newsपीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर एलजी ने अधिकारियों के साथ...

पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर एलजी ने अधिकारियों के साथ बैठक की, चिनाब रेलवे पुल पर भी हुई चर्चा

आखिरकार वह दिन आ ही गया जब कश्मीर घाटी पूरे देश से रेल मार्ग से जुड़ेगी. (6 जून, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा से श्रीनगर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे उंचे रेल पुल का उद्घाटन भी करेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को सुबह उधमपुर लैंड करेंगे. इसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर से चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन के बाद हेलीकाप्टर से ही नरेंद्र मोदी कटरा आएंगे, जहां वह श्रीनगर जाने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अधिकारियों संग की बैठक
पीएम मोदी के कटरा दौरे से पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तैयारी बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उपराज्यपाल ने लोगों से ऐतिहासिक चिनाब पुल के उद्घाटन और वंदे भारत ट्रेन सेवा को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने को यादगार बनाने की अपील की.

उपराज्यपाल ने कहा कि यह रेल लिंक कश्मीर घाटी से साल भर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इंजीनियरिंग का यह चमत्कार 359 मीटर ऊंचा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. यह 2047 तक विकसित देश बनने की राह पर पुनरुत्थानशील भारत का प्रतीक है.

इस बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, डीजीपी जम्मू-कश्मीर नलिन प्रभात, एडीजीपी सशस्त्र आनंद जैन, संभागीय आयुक्त जम्मू रमेश कुमार, आईजीपी जम्मू भीम सेन टूटी, आईजीपी रेलवे विवेक गुप्ता, आईजीपी ट्रैफिक एम. सुलेमान चौधरी, जम्मू, कठुआ, सांबा, रियासी और उधमपुर के उपायुक्त और एसएसपी तथा नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments