इजरायली सेना ने गाजा में नया जमीनी अभियान शुरू किया है। इस बीच सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस और आसपास के कस्बों के निवासियों को क्षेत्र खाली करने का आदेश जारी किया है। सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आदेश पोस्ट करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र ‘एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाएगा।’ क्षेत्र खाली करने का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब इजरायल ने गाजा में युद्ध तेज कर दिया है।
इजरायल ने उठाया बड़ा कदम
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल की ओर से गाजा में लगातार हमले किए जा रहे हैं। हमलों के बीच इजरायल की ओर से घोषणा की गई कि वह लगभग तीन महीने की नाकाबंदी के बाद गाजा में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता की अनुमति देगा। खाद्य सुरक्षा पर वैश्विक विशेषज्ञों की ओर से अकाल की चेतावनी दिए जाने के कुछ दिन बाद इजरायल ने इस तरह का कदम उठाया है।
ऐसे शुरू हुई जंग
गौरतलब है कि, हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था जिसके बाद जंग शुरू हुई थी। हमले में आतंकियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल की सैन्य कार्रवाई में 52,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। घायलों की संख्या एक लाख के पार है। गाजा मलबे में तब्दील हो गया है।