HomeDaily Newsकीव: पहली बार ट्रंप को लेकर बोले जेलेंस्की, कहा – रूस की ‘गलत...

कीव: पहली बार ट्रंप को लेकर बोले जेलेंस्की, कहा – रूस की ‘गलत जानकारी’ पर कर रहे विश्वास

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने पहली बार ट्रंप का नाम लेकर यूक्रेन युद्ध मामले में बड़ी बात कही है। जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस ट्रंप को गलत सूचना दे रहा है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस द्वारा उपलब्ध कराई गई ‘‘गलत सूचना’’ पर भरोसा कर रहे हैं।

जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के नेता की लोकप्रियता में कमी आई है। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की लोकप्रियता रेटिंग चार प्रतिशत है। जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने यह गलत सूचना देखी है। हम समझते हैं कि यह रूस ने फैलाई है।’’

ट्रंप ने यूक्रेन को दिया चुनाव कराने का सुझाव

जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘‘इस गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं।’’ ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि यूक्रेन को यूक्रेनी संविधान के अनुसार चुनाव कराना चाहिए, जो युद्ध और उसके परिणामस्वरूप मार्शल लॉ लागू होने के कारण स्थगित कर दिए गए थे। जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments