HomeDaily Newsअब शहबाज शरीफ ने दिखाया शांति का रुख, भारत से बातचीत का...

अब शहबाज शरीफ ने दिखाया शांति का रुख, भारत से बातचीत का दिया प्रस्ताव

भारत से मुंह की खाने के बाद आतंक के पनाहगार देश पाकिस्तान को अब अक्ल आन लगी है। भारत को हमेशा युद्ध और परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को शांति की याद आने लगी है। बता दें कि भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए उसे कुछ ही समय में घुटनों पर ला दिया था। अब शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह शांति के लिए बातचीत करने को तैयार है।

क्या बोले शहबाज शरीफ?

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को देश के पंजाब प्रांत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। शहबाज शरीफ ने यहां पर कहा कि हम शांति के लिए भारत के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। शरीफ के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी मौजूद थे।

फिर अलापा कश्मीर का राग

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भारत के साथ बातचीत और शांति के लिए शर्तों में कश्मीर मुद्दे को भी शामिल करने की बात कही है। आपको बता दें कि भारत लंबे समय से पूरी दुनिया को साफ कर रखा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे।

सहमति का विस्तार 18 मई तक

भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्ता में शत्रुता खत्म करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। अब दोनों देशों ने विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि दोनों देशों के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार 18 मई तक किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments