HomeSportsSports News Update:WTC फाइनल जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार...

Sports News Update:WTC फाइनल जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर लॉर्ड्स क्यों पहुंची? जानिए वजह।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अपनी जीत के जश्न को और अधिक यादगार बनाने के लिए स्वदेश लौटने से पहले एक बार फिर लॉर्ड्स के मैदान पर पहुंची. फाइनल लॉर्ड्स में ही खेला गया था.

साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर इतिहास रचा था और 1998 के बाद से किसी भी फॉर्मेट का अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था.

आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, स्वदेश लौटने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के सभी 15 खिलाड़ी एक बार फिर से लॉर्ड्स में पहुंचे. खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अच्छे मूड में थे. सभी ने जीत का जश्न मनाया. ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जश्न को जोशपूर्ण बताया.

South Africa return to Lord: आईसीसी डिजिटल ने लॉर्ड्स में मुल्डर के हवाले से कहा, “यह बहुत, बहुत अच्छे दिन रहे हैं. मैंने पहले कभी ऐसा जश्न नहीं मनाया, इसलिए एक टीम के रूप में मुझे लगता है कि हम बहुत खुश हैं और क्रिकेट का मक्का कही जाने वाली जगह पर मिली जीत से बेहतर और क्या हो सकता है.”

मुल्डर ने स्वीकार किया कि लंदन पहुंचने के बाद से वह मुश्किल से सो पाए हैं. मैच से पहले घबराहट की वजह से और मैच के बाद जीत का जश्न नींद पर हावी है. सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इस मौज-मस्ती में शामिल थे.

मुल्डर ने कहा कि जश्न का नेतृत्व पश्चिमी प्रांत के काइल वेरिन, डेन पैटरसन, डेविड बेडिंघम और बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने किया. उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी. वे सभी जीत का जोरदार जश्न मनाते हैं.

मुल्डर ने बताया कि जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका में अपने परिवार और दोस्तों से शुभकामना संदेशों की बाढ़ आ गई थी. मैंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथी पैट कमिंस और ट्रेविस हेड से बात की. वे भी हमारे लिए खुश हैं.

मुल्डर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई भी सच्चे चैंपियन हैं. जिस तरह वे खेलते हैं और हर पल में निरंतरता लाते हैं, यह दिखाता है कि वह यकीनन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments