HomeDaily NewsMussoorie Budget Trip: वीकेंड पर पार्टनर के साथ मसूरी घूमने का प्लान...

Mussoorie Budget Trip: वीकेंड पर पार्टनर के साथ मसूरी घूमने का प्लान बनाएं, खर्च सिर्फ 2000 रुपए में

सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के लिहाज से काफी अच्छा समय माना जाता है। सर्दियों में लोग हिल स्टेशन जाना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि इस समय पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर और हरी-भरी ऊंची चोटियों से बेहद खूबसूरत और अद्भुत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं। लेकिन हिल स्टेशन पर जाने के लिए आपको पैसे और समय दोनों की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप कम समय में और कम पैसों में घूम-फिर सकते हैं। ऐसे में आप किसी नजदीकी हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जिससे आप महज 2-3 हजार रुपए में हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप सिर्फ 2 हजार रुपए में किस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कम वक्त में करें मसूरी को एक्सप्लोर

वैसे तो दिल्ली के आसपास कई हिल स्टेशन हैं। जहां पर आप वीकेंड ट्रिप या फिर 2 दिन की छुट्टी पर जा सकते हैं। अगर आपके पास 2-3 दिन की छुट्टी है, तो आप दिल्ली की नजदीकी हिल स्टेशन मसूरी को एक्सप्लोर करने जा सकते हैं। बता दें कि मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। शिमला-मनाली की तुलना में मसूरी काफी सस्ता और फेमस पर्यटन स्थल है। यहां पर घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। आप दो दिन में मसूरी घूमने के लिए देहरादून से शुरूआत कर सकते हैं।

कितना होगा मसूरी घूमने का खर्च

आपको दिल्ली-गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए ट्रेन मिल जाएगी। स्लीपर क्लास में 300 रुपए के अंदर ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। आप देहरादून स्टेशन पहुंचकर वहां से बस के जरिए मसूरी जा सकते हैं। बस का किराया करीब 100 रुपए है।

मसूरी पहुंचकर आप माल रोड या फिर किताब घर के पास होटल न लें। क्योंकि यह काफी महंगे हो सकते हैं। आप माल रोड से 1-2 किमी की दूरी पर कोई होम स्टे बुक कर सकते हैं। वहीं 500 से 1,000 रुपए में अच्छा कमरा मिल जाएगा। मसूरी में घूमने के लिए स्कूटी बुक कर सकते हैं। आपको 500 रुपए प्रति दिन के हिसाब से स्कूटी मिल जाएगी। आप स्कूटी से वहां के पर्यटन स्थलों की सैर के लिए निकल सकते हैं। आप मसूरी में दो दिन में 1000 रुपए तक खाने पर खर्च कर सकते हैं।

दो दिन में ऐसे घूमें मसूरी

सबसे पहले दिल्ली से देहरादून की रात वाली ट्रेन से पहुंचे। आप सुबह करीब 6 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे। देहरादून से मसूरी का रास्ता करीब डेढ़ घंटे का है। आप 8-9 बजे तक मसूरी के होटल या फिर होम स्टे में चेक इन कर लें। फिर फ्रेश होकर आप 10-11 बजे से मसूरी को एक्सप्लोर करने के लिए निकल सकते हैं।

मसूरी में ऐसे बिताएं पहला दिन

मसूरी में पहले दिन की शुरूआत हैप्पी वैली से करें। यहां पर आप दलाई हिल्स और बुद्धा टेंपल नामक जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं। एक किलोमीटर ट्रैकिंग करने के बाद आप हिल के टॉप पर पहुंच सकते हैं। आप यहां पर मन को भाने वाले खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। सिर्फ दो घंटे में दलाई हिल्स में घूमकर नीचे आ जाएंगे और इसके बाद कैम्पटी फॉल के लिए रवाना हो जाएं।

कैंपटी फॉल हैप्पी वैली से करीब 13-14 किमी दूर है। पार्किंग के नीचे की तरफ आप पैदल रास्ते या रोप वे के माध्यम से झरने तक जा सकते हैं।

शाम को कंपनी गार्डन या माल रोड घूमने के लिए जा सकते हैं। शाम के समय आप यहां पर सुंदर कैफे में लजीज पकवानों का स्वाद ले सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं। रात के समय आप होम स्टे या फिर होटल में रुक सकते हैं।

मसूरी में ऐसे बिताएं दूसरा दिन

ट्रिप के दूसरे दिन धनोल्टी के लिए रवाना हो जाएं, यह मसूरी से 55-60 किमी की दूरी पर है। इस दौरान रास्ते में आपको कई व्यू पॉइंट और बर्फीली पहाड़ियां देखने को मिलेंगी। धनोल्टी में इको पार्ट में एंट्री टिकट 50 रुपए हैं। यहां पर सुंदर नजारे और हरियाली देख आपका मन खुश हो जाएगा।

धनोल्टी से वापसी के दौरान आप सुरकंडा माता के दर्शन कर आएं। यह मंदिर पहाड़ियों पर हैं, जहां पर पहुंचने के लिए आप पैदल चढ़ाई कर सकते हैं या फिर 205 रुपए का टिकट लेकर आप रोपवे के जरिए यहां पहुंच सकते हैं। ऊपर पहाड़ी पर काफी ठंड होती है। इसलिए गर्म कपड़े, स्कार्फ और टोपी आदि जरूर रख लें।

वहीं शाम को होटल से चेक आउट कर बस अड्डा पहुंचें। यहां से आप देहरादून के लिए रवाना हो सकते हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन पर आपको वापसी की ट्रेन मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments