HomeDaily NewsDonald Trump Vladimir Putin Talk:‘हवाई हमलों का जवाब जरूर देंगे’, ट्रंप ने...

Donald Trump Vladimir Putin Talk:‘हवाई हमलों का जवाब जरूर देंगे’, ट्रंप ने सीजफायर के लिए किया कॉल तो पुतिन ने यूक्रेन को लेकर उठाया कदम

यूक्रेन के रूसी बॉम्बर्स प्लेन पर भयानक ड्रोन हमले के बाद पुतिन ने यूक्रेन से बदला लेने की ठान ली है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सीजफायर के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया. दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे बात हुई जिसमें पुतिन ने यूक्रेन को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी।

फिलहाल शांति की उम्मीद नहीं- ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार पुतिन ने उनसे कहा है कि रूस हवाई अड्डों पर यूक्रेनी हमले का जवाब देगा और फिलहाल शांति की उम्मीद नहीं है. ट्रंप ने कहा, “हमने यूक्रेन की ओर से रूस के विमानों पर किए गए हमलों को लेकर चर्चा की. ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई, जिससे दोनों देशों के बीच तत्काल शांति बहाली हो सके. पुतिन ने कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर हुए हालिया हमले का जवाब देना होगा.”

ईरान मुद्दे को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच हुई बात

दोनों नेताओं ने कथित तौर पर ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर भी चर्चा की, जिसे ट्रंप ने मौजूदा मुद्दा बताया. ट्रंप के अनुसार पुतिन ने ईरान के साथ गतिरोध को हल करने में मदद करने की इच्छा जताई है. ट्रंप ने लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन ने सुझाव दिया कि वह ईरान के साथ चर्चा में भाग लेंगे और शायद वह इसे तेजी से निष्कर्ष पर पहुंचाने में मददगार हो सकते हैं.”

यूक्रेन ने रूस पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला

हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए उसके 40 बॉम्बर्स प्लेन को तबाह कर दिया. तुर्किये के इस्तांबुल में सोमवार (2 जून 2025) को रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता को लेकर बैठक हुई. करीब एक घंटे तक चली बैठक में दोनों देशों के तेवर को देखते हुए एक चीज तो साफ हो गई कि रूस-यूक्रेन के बीच तत्काल सीजफायर तो नहीं हो सकता है. हालांकि शांति वार्ता में रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए 6,000 सैनिकों के शवों की अदला-बदली करने पर सहमत हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments