ईरान और इजरायल के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को दे चुके हैं. नोटो शिखर सम्मेलन के लिए नीदरलैंड रवाना होने से पहले उन्होंने ईजरायल और ईरान को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उन्होंने नाटो के महासचिव मार्क रुटे के साथ एक मीटिंग में इस पर सफाई दी.
NATO महासचिव ने ट्रंप को बताया ‘डैडी’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच की लड़ाई की तुलना स्कूल में लड़ने वाले बच्चों से कर दी. जिसके बाद NATO महासचिव ने उन्हें कहा कि कभी-कभी लड़ाई के बाद पिता को डांटना पड़ता है. ट्रंप और मार्क रुटे की यह बातचीत हंसी-मजाक के लहजे में हुई थी. नाटो महासचिव की ओर से डैडी कहे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है.
NATO चीफ ने बताया ‘डैडी’ तो क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने कहा, “वह मुझे पसंद करते हैं इसलिए ऐसा कहा. अगर ऐसा नहीं है तो मैं फिर वापस आऊंगा और उन्हें जोर से मारूंगा, लेकिन प्यार से.” ट्रंप आशंका जताई है कि ईरान-इजरायल के बीच फिर किसी दिन युद्ध शरू हो सकता है. उन्होंने कहा, “मैंने दोनों से निपटा है और अब दोनों थके हुए हैं. उन्होंने बहुत की हिंसका तरीके से लड़ाई लड़ी.” ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच युद्ध तब समाप्त हुआ जब अमेरिका ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला किया.
सीजफायर के उल्लंघन पर ट्रंप ने जताई नाराजगी
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (24 जून 2025) को इजरायल और ईरान पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीजफायर के उल्लंघन को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा, “आपको (इजरायल) 12 घंटे मिले थे, लेकिन आपने पहले ही घंटे में सब कुछ खत्म कर दिया. ये कोई तरीका नहीं है. ये दो देश इतने लंबे समय से लड़ रहे हैं कि अब इन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कर रहे हैं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु संयंत्र के नष्ट नहीं होने संबंधी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईरान पर हाल ही में किए गए अमेरिकी हमले तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने में विफल रहे. ट्रंप ने इसे फर्जी खबर बताया है और जोर देकर कहा कि न्यूक्लियर साइट्स पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.