HomeDaily NewsBhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 13: ‘भूल चूक माफ़’ जैसी फिल्मों...

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 13: ‘भूल चूक माफ़’ जैसी फिल्मों का दौर खत्म, अब 100 करोड़ क्लब में पहुंचना होगा बेहद मुश्किल!

करण शर्मा द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘भूल चूक माफ़’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है जिसके चलते इसने दूसरे वीकेंड तक दमदार कमाई भी की और अपनी 50 करोड़ की लागत भी वसूल कर ली. लेकिन दूसरे मंडे से इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन ये करोड़ों में ही कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां ‘भूल चूक माफ़’ की रिलीज के 13वें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जानते हैं.

‘भूल चूक माफ़’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘भूल चूक माफ़’ 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी तब से राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. आईपीएल के दौरान रिलीज़ होने और ओटीटी डेब्यू विंडो कम होने के बावजूद, फ़िल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है. हालाँकि, रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में भी ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. यह मैडॉक फ़िल्म्स द्वारा निर्मित फ़िल्मे के लिए निराशाजनक है क्योंकि इस बैनर की फिल्में बैक टू बैक बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही हैं.

वहीं ‘भूल चूक माफ़’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन ₹7 करोड़ की कमाई की थी इसके बाद इसने लगातार बढ़त दर्ज की.  फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले हफ़्ते में ₹44.1 करोड़ की कमाई कर ली थी और दूसरे वीकेंड पर लगभग ₹15 करोड़ की कमाई की. सैकनिलक के आंकड़ों के मुताबिक, 3 जून को आईपीएल फ़ाइनल के बावजूद, भूल चूक माफ़ ने रिलीज के 12वें दिन दूसरे मंगलवार को ₹1.9 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इसकी रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

    • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ़’ ने रिलीज के 13वें दिन 1.75 करोड़ कमाए हैं.
    • इसी के साथ ‘भूल चूक माफ़’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 65.53 करोड़ रुपये हो गई है.

‘भूल चूक माफ़’ का 100 करोड़ी बनने का सपना नहीं हो पाएगा पूरा
‘भूल चूक माफ़’ 13 दिनो में 65 करोड़ कमा चुकी है वहीं इसका 100 करोड़ी बनने का सपना अब पूरा होता नहीं लग रहा है. दरअसल एक तो ये 6 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है, जिससे थिएटर में फ़िल्म देखने वालों की संख्या में कमी आएगी. वहीं 6 जून को अक्षय कुमार की  हाउसफुल 5 और 5 जून को कमल हासन की ठग लाइफ़ जैसी नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. ऐसे में सिनेमालवर्स के लिए इन दोनों फिल्मों का ऑप्शन ज्यादा अट्रैक्टिव रहेगा. ऐसे में ‘भूल चूक माफ़’ का बॉक्स ऑफिस से पत्ता भी साफ हो सकता है.

‘भूल चूक माफ़’ को मैडॉक फिल्म्स ने किया है प्रोड्यूस
भूल चूक माफ़ का निर्माण मैडॉक फ़िल्म्स ने किया है. इस बैनर की पिछली रिलीज़ हिट रही हैं. इनमेंमुंज्या (2024), स्काई फ़ोर्स (2025), छावा (2025), और स्त्री 2 (2024) टिकट काउंटर पर अच्छी हिट रही हैं. इससे पहले, बैनर की शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) ने ₹85 करोड़ कमाए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments