विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के फिनाले में पहुंच गई हैं. पंजाब किंग्स को आरसीबी ने बुरी तरह से हरा दिया है. विराट कोहली को चियर करने के लिए उनकी लेडी लव अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में पहुंची थीं. वो विराट को चियर करती हुई नजर आईं. विराट के मैच जीतने के बाद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं. उनकी ये फोटो खूब पसंद की जा रही है.
सोशल मीडिया पर इस समय हर जगह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ही छाए हुए हैं. विराट की जीत का जश्न मनाते हुए कई वीडियो सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ अनुष्का का स्टैंड में खड़े होकर खुशी कि ठिकाना नहीं है. आरसीबी के मैच जीतने के बाद अनुष्का शर्मा करीब 10 मिनट तक खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाती रहीं.
अनुष्का की वायरल हुई फोटो
सोशल मीडिया पर अनुष्का की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो व्हाइट शर्ट औऱ डेनिम पहने नजर आ रही हैं. वो हंसते हुए तालियां बजा रही हैं और उनकी आंखों में अलग ही चमक है. दूसरी फोटो में वो अपनी दोस्त को खुशी से हग करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं फाइनल में पहुंचने के बाद विराट ने अनुष्का की तरफ इशारा किया था कि अब बस एक बचा है.
एक फैन ने लिखा- आरसीबी के फाइनल में पहुंचने पर अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं. वहीं दूसरे ने लिखा- अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर प्रूव कर दिया कि वो लकी चार्म हैं. ये एक जीत नहीं बल्कि स्टेटमेंट है. एक ने लिखा- सपना जिंदा है. कप बुला रहा है.
बता दें अनुष्का शर्मा आरसीबी के बीते कई मैचों में जा चुकी हैं. वो हमेशा विराट को चियर करती हुई नजर आती हैं. विराट भी हमेशा अनुष्का को स्टेडियम से कुछ न कुछ इशारा करते हुए जरुर नजर आ जाते हैं।