HomeLucknowसेवा ही संकल्प - हर गाँव तक स्वास्थ्य : शिक्षा और सम्मान...

सेवा ही संकल्प – हर गाँव तक स्वास्थ्य : शिक्षा और सम्मान पहुँचा रहे हैं डॉ. राजेश्वर सिंह

  • जनसुनवाई शिविर बने गाँव के विकास की धड़कन – डॉ. राजेश्वर सिंह का सतत प्रयास
  • हर वृद्ध को स्वास्थ्य, हर युवा को खेल, हर मेधावी को सम्मान – यही है डॉ. राजेश्वर सिंह का संकल्प
  • गाँव की चौपाल से समाधान तक – जनसेवा की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं डॉ. राजेश्वर सिंह
  • राजनीति नहीं, सेवा की यात्रा – डॉ. राजेश्वर सिंह के शिविर बन रहे प्रेरणा का स्रोत
  • सरोजनीनगर का बदलता परिदृश्य – डॉ. राजेश्वर सिंह की संवाद और समाधान की राह
  • ताराशक्ति रसोई से लेकर हेल्थ कैंप तक – हर मोर्चे पर संवेदना और सेवा के प्रतीक डॉ. राजेश्वर सिंह
  • गाँव की शान, युवाओं की पहचान और बुजुर्गों का सम्मान – यही है डॉ. राजेश्वर सिंह का राजनैतिक दर्शन

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश्वर सिंह निरंतर यह संदेश दे रहे हैं कि विधायक का दायित्व केवल समस्याएँ सुनना नहीं, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने के समाधान खोजना है। उनके द्वारा शुरू किया गया ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर इसी संकल्प का जीवंत उदाहरण बन गए हैं।

इसी क्रम में रविवार को ग्रामसभा देवी सिंह खेड़ा में 135वाँ शिविर आयोजित हुआ। ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि से संबंधित 44 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए तथा 4 आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाए गए।

हर वृद्ध को स्वास्थ्य सुविधा – हेल्थ कैंप :

डॉ. सिंह का लक्ष्य है कि हर ग्रामीण, हर वृद्ध अपने गाँव में ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सके। इसी सोच के तहत अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से हेल्थ कैंप आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों की जाँच की गई और 50 वृद्धजनों को चश्में प्रदान किए गए।

मेधावी ही गाँव की प्रेरणा – गाँव की शान:
डॉ. सिंह का मानना है कि गाँव का हर मेधावी बच्चे पूरे समाज की प्रेरणा होते हैं। ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत देवी सिंह खेड़ा के विद्यार्थियों इंटरमीडिएट : सचिन कुमार (64%), चाँदनी (62%) तथा हाईस्कूल : शुभम राज (63%), कुंदन (61%)
को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फिट युवा – सशक्त गाँव
डॉ. सिंह का लक्ष्य है कि गाँव का हर युवा शारीरिक रूप से फिट और खेलों में सक्रिय रहे। इसी संकल्प के तहत 146वाँ बॉयज यूथ क्लब और 86वाँ गर्ल्स यूथ क्लब गठित कर वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबाल, क्रिकेट, कैरम आदि खेलों की स्पोर्ट्स किट भेंट की गई।

प्रबुद्ध जनों का सम्मान:
गाँव के प्रबुद्ध और वरिष्ठ नागरिकों को समाज की असली धरोहर बताते हुए डॉ. सिंह की ओर से सेक्टर संयोजक राजेंद्र मिश्रा जी, बूथ अध्यक्ष सूरज नाथ जी तथा अन्य वरिष्ठजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सेवा का प्रतीक – ताराशक्ति नि:शुल्क रसोई:
जनसेवा को पूर्णता देने के लिए शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी ‘ताराशक्ति नि:शुल्क रसोई’ से ताज़ा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

डॉ. राजेश्वर सिंह का यह सतत प्रयास स्पष्ट करता है कि राजनीति उनके लिए केवल शासन का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा, सम्मान और सकारात्मक बदलाव का साधन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments