
- 113वें ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर में 34 ग्रामीण समस्याओं का समाधान किया गया।
- ‘गांव की शान’ पहल के तहत मेधावी छात्रों को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- 70वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर बेटियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई।
- गांव के समर्पित समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।
- ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से सभी ग्रामीणों के लिए स्वच्छ और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई।

लखनऊ (सरोजनीनगर), 30 मार्च 2025: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए लगातार आयोजित किए जा रहे ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर के 113वें संस्करण का आयोजन ग्राम पंचायत सराय शहजादी, मजरा कटी बगिया में किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों की 34 विभिन्न समस्याओं/आवश्यकताओं का समाधान किया गया, जिनमें हैंडपंप, साइकिल, पीएम आवास योजना से जुड़ी जरूरतें प्रमुख रहीं।
गांव की शान: मेधावी छात्रों का सम्मान

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘गांव की शान’ पहल के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 4 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
- अंशुल मौर्य (91%), नेहा रावत (85.16%) और गार्गी गुप्ता (79.33%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
- इंटरमीडिएट परीक्षा में 71.4% अंक प्राप्त करने वाली पूजा को भी साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेलों को बढ़ावा: 70वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को प्रोत्साहित करने और बेटियों को खेल सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 70वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया। इस पहल के तहत बेटियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे आगे बढ़ सकें।
समाजसेवियों का सम्मान और तारा शक्ति निःशुल्क रसोई

जनसुनवाई शिविर में गांव के समर्पित समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सभी ग्रामीणों के लिए ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से स्वच्छ और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था भी की गई।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का संकल्प
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर कहा, ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान केवल एक जनसुनवाई शिविर नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतु बनाने का प्रयास है। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जाए और यह अभियान भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की सूची
इस जनसुनवाई शिविर में साहित्यकार विद्याधर दीक्षित, ग्राम प्रधान अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह, रामू रावत, आदित्य श्रीवास्तव, विकास अवस्थी, खिलाड़ी जी, मुन्नी देवी, सावित्री जी, नन्हके जी, धर्मेंद्र सिंह, अनूप रावत, ललित सिंह, जयराम, आलोक गुप्ता, मेवा लाल, जमील, श्रीराम, कल्लू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।