HomeDaily Newsकिसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे संसद घेरने, जानें प्रदर्शन का स्थान और उनकी...

किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे संसद घेरने, जानें प्रदर्शन का स्थान और उनकी मुख्य मांगें।

London Farmers Protest: भारत में किसानों के प्रदर्शन की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी लेकिन अब एक और देश में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। लंदन की चमचमाती और शनदार सड़कों पर बुधवार को अचानक ट्रैक्टर दौड़ने लगे। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों को देख लोग हैरान रह गए। आखिरकार कुछ देर बात पता चल कि यह कोई ट्रैक्टर रेस नहीं बल्कि परेशान किसान हैं जो कृषि परिवारों को ‘विरासत कर’ (इनहेरिटेंस टैक्स) में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं।

नष्ट हो जाएंगे खेत

सेंट्रल लंदन की सड़कों पर किसानों ने विरोध के दौरान ट्रैक्टर मार्च किया, रास्तों को बंद कर दिया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि  किसान परिवारों को इनहेरिटेंस टैक्स में शामिल ना किया जाए। किसान इस टैक्स से छूट की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे पारिवारिक खेत नष्ट हो जाएंगे, खाद्य उत्पादन कम हो जाएगा।

संसद भवन मार्ग को किया ब्लॉक

सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से किसानों ने संसद भवन मार्ग को भी ट्रैक्टरों को ब्लॉक कर था। संसद के बाहर भी किसान तख्तियों के साथ खड़े नजर आए। इन तख्तियों पर लिखा था, “किसान नहीं, तो भोजन नहीं, भविष्य नहीं।

कम हो गई है किसानों की आय

किसानों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में उनकी आय कम हो गई है। इसी साल अक्टूबर में सरकार ने कहा कि किसानों की जमीन पर साल 2026 से टैक्स लगेगा। इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। लंदन में नवंबर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था इतना ही नहीं वेस्टमिंस्टर में 13 हजार से अधिक किसान सड़कों पर जमा हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments