HomeDaily Newsइस लड़की की ‘दुश्मनी’ श्रीदेवी से 25 साल तक रही , एक-दूसरे...

इस लड़की की ‘दुश्मनी’ श्रीदेवी से 25 साल तक रही , एक-दूसरे को देखना तक नहीं पसंद था

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं और राजनीति जगत में भी खूब नाम कमाया। आज जया प्रदा  अपना 63वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 3 अप्रैल 1962 को जन्मीं जया प्रदा ने सिर्फ हिंदी ही नहीं साउथ सिनेमा में भी काम किया है। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी की जया प्रदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों और निजी जिंदगी के साथ ही श्रीदेवी के साथ चली उनकी अनबन के भी काफी चर्चे रहे। दोनों के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है। एक समय पर दोनों के बीच की तनातनी काफी बढ़ गई थी। चलिए आज आपको इस ‘दुश्मनी’ का किस्सा बताते हैं।

श्रीदेवी संग जया प्रदा का झगड़ा

श्रीदेवी और जया प्रदा अपने दौर की सबसे मशहूर अभिनेत्रियां थीं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। किसी में सगी बहनें बनीं तो किसी में सहेलियां, लेकिन असल जिंदगी में दोनों के बीच सालों तक 36 का आंकड़ा चलता रहा। दोनों हर चीज में एक-दूसरे से कॉम्पटीशन करती थीं और आपस में बात भी नहीं करती थीं। यहां तक की जिस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया, वहां भी काम खत्म कर बिना बात किए अपने-अपने घर चली जातीं। दोनों के बीच का ये झगड़ा शुरू हुआ एक फिल्म के साथ।

जया प्रदा को ऑफर हुई थी नगीना

कहते हैं, पहले ‘नगीना’ फिल्म जया प्रदा को ऑफर हुई थी, लेकिन बाद में श्रीदेवी ने उनकी जगह ले ली। इस बात से जया पहले ही नाराज थीं और फिल्म जैसे ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो जया की नाराजगी और बढ़ गई। जया की इसी नाराजगी के चलते धीरे-धीरे दोनों के बीच का विवाद बढ़ गया। इसके बाद साथ काम करते हुए जब भी जया प्रदा और श्रीदेवी का सामना होता तो दोनों मुंह फेर कर बैठ जाती थीं। दोनों ने जितेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया, लेकिन तकरार जारी रही। दोनों के झगड़े से जितेंद्र भी काफी तंग आ गये थे। जया प्रदा ने एक शो के दौरान बताया था कि जितेंद्र ने उनकी और श्रीदेवी की सुलह कराने के लिए दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। लेकिन, तब भी दोनों की अनबन खत्म नहीं हुई। बंद कमरे में भी दोनों अलग-अलग छोर में मुंह फेरे बैठी रहीं। दोनों की ये दुश्मनी 2015 में तब खत्म हुई, जब जया प्रदा ने अपने बेटे की शादी में श्रीदेवी को इन्वाइट किया।

श्रीदेवी और जया प्रदा।

बचपन से था डांस का शौक

जया प्रदा को बचपन से ही डांस का शौक था। अपने अभिनय के साथ-साथ उन्होंने अपने नृत्य कौशल से भी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान स्थापित की। जया प्रदा अब 63 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह बेहद खूबसूरत लगती हैं। मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे एक्ट्रेस जया प्रदा के अभिनय और सुंदरता से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने जया प्रदा को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में से एक कहा था।

जया प्रदा की पहली फिल्म

जया प्रदा के पिता तेलुगु फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर थे, ऐसे में उनका बचपन से ही फिल्मी दुनिया से नाता रहा। जया प्रदा को डांस का शौक था, जिसे उन्होंने बचपन में सीखना शुरू कर दिया था। जब वह महज 14 साल की थीं तो स्कूल के एक फंक्शन में उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। जया के सामने दर्शकों में एक फिल्म निर्देशक भी थे, जो उनके डांस से प्रभावित हुए। जिसके बाद वहीं से जया प्रदा को पहली फिल्म में काम करने का मौका मिला। निर्देशक ने जया प्रदा से तेलुगू फिल्म ‘भूमिकोसम’ में तीन मिनट के डांस का ऑफर दिया, जिसके बाद परिवार की रजामंदी से जया प्रदा ने ये ऑफर एक्सेप्ट किया। इस फिल्म में काम करने के लिए जया प्रदा को महज 19 रुपए दिए गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments