HomeSportsYuzvendra Chahal Reaction: युजवेंद्र चहल ने तलाक की अफवाहों के बीच सोशल...

Yuzvendra Chahal Reaction: युजवेंद्र चहल ने तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

 भारतीय टीम के लेग स्पिनर और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने खेल नहीं बल्कि पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे जिसमें दोनों के बीच तलाक होने की चर्चा हो रही है। इसी बीच चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने तलाक की खबरों को तो सिरे खारिज नहीं किया है लेकिन उनकी ट्रोलिंग करने वाले लोगों को लेकर जरूर उन्होंने पोस्ट किया है। वहीं अब चहल ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है जिसमें उन्होंने साफतौर पर फैंस से ये अपील की है कि उनके निजी जीवन को लेकर किसी तरह की चर्चा ना की जाए क्योंकि इससे उनके परिवार को काफी तकलीफ हो रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने तलाक की खबरों को लेकर भी इस पोस्ट में इशारों ही इशारों में जिक्र जरूर किया है।

चहल ने लिखा कि ऐसा हो सकता और नहीं भी

युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर पोस्ट करते हुए अपने फैंस का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनका समर्थन लगातार किया है। इसके बाद चहल ने आगे लिखा कि अभी उन्हें अपने देश और अपनी टीम और फैंस के लिए आगे भी काफी खेलना है। वहीं चहल ने अपने निजी जीवन को लेकर लिखा कि मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है लेकिन साथ ही मैं एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं। हाल में हुए सभी घटनाक्रम जो मेरे निजी जीवन से जुड़े हैं जिनमें कुछ कयास भी लगाए जा रहे हैं जो सही हो भी सकते हैं और नहीं भी। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस तरह के कयास लगाना बंद कर दीजिए क्योंकि इससे मेरे परिवार को काफी तकलीफ हो रही है। मुझे मेरे परिवार से ये संस्कार मिले हैं कि सभी के लिए अच्छा सोचो और किसी तरह के शॉर्ट कट को लेने की कोशिश मत करो। मैं आपका प्यार पाने की कोशिश करूंगा ना कि सहानुभूति।

साल 2020 में हुई थी दोनों की शादी

चहल और धनश्री की शादी साल 2020 में दिसंबर महीने में हुई थी, जिसके बाद से दोनों को लगातार साथ ही देखा गया है। आईपीएल में भी धनश्री कई मैचों में स्टेडियम में चहल का हौसला बढ़ाते हुए देखी गई थी। वहीं युजवेंद्र चहल को लेकर बात की जाए तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जहां एक भी मुकाबला नहीं खेले थे तो वहीं अभी फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments