भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलने गई है. भारत ने तीन में से दो वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और इन दोनों मुकाबलों में ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब सात महीने बाद टीम के लिए खेलते नजर आए हैं. विराट और रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और ये खिलाड़ी अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है.
टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही वनडे सीरीज का अभी एक और मुकाबला बाकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे शनिवार, 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जो कि 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज के खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा शुरू होगा. इसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे.
विराट-रोहित की अगली सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. पहला वनडे 30 नवंबर को होने के बाद, दूसरा मैच 3 दिसंबर को और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. इसकी वजह ये भी है कि ये भारत की होम सीरीज है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा के बल्ले से केवल 8 रन आए, लेकिन दूसरे ODI में हिटमैन ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद भी टीम इंडिया दूसरा मैच भी हार गई. वहीं इस सीरीज में अब तक खेले दो मैचों में विराट कोहली के बल्ले से रन देखने को नहीं मिले हैं. विराट दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं.


































