HomeDaily NewsUPPCL: अध्यक्ष यूपीपीसीएल की अध्यक्षता में प्रबन्धन व तकनीकी कर्मचारी संगठन के...

UPPCL: अध्यक्ष यूपीपीसीएल की अध्यक्षता में प्रबन्धन व तकनीकी कर्मचारी संगठन के बीच वार्ता सम्पन्न

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में विद्युत विभाग के तकनीशियन कर्मियों की लंबित न्यायोचित मांगो व मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु दिनांक 29 जुलाई 2024 को शक्ति भवन लखनऊ में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन की अध्यक्षता में राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता सम्पन्न हुई। सम्पन्न हुई वार्ता में बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन की सकारात्मक पहल व दृष्टिकोट से तकनीकी संवर्ग व संघ की उम्मीदें प्राविधिक संघ द्वारा द्विपक्षीय वार्ता में संवर्ग की मांगों व समस्याओं पर अपना पक्ष रखते हुये, यथाशीघ्र कार्यवाही कर परिणामी आदेश जारी किये जाने हेतु की गयी अपील। संघ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उ.प्र.पा.का.लि. प्रबंधन से तकनीकी कार्मिको के द्वारा विभागीय कार्य हेतु वेतन से खर्च किये जा रहे पट्रोल व मोटरसाइकिल भत्ता प्रतिपूर्ति मांग की।

सोमवार को राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र के प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा संवर्ग की न्यायोचित मांगो एवं मूलभूत समस्याओं के निवारण हेतु उ.प्र.पा.का.लि प्रबंधन की तरफ से डा०आशीष कुमार गोयल (IAS) अध्यक्ष, उ.प्र.पा.का.लि., रणवीर प्रसाद (IAS) प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर उत्पादन/ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, श्री के बी सिंह, निदेशक, कार्मिक उ.प्र.पा.का.लि., श्री राकेश प्रसाद, निदेशक, कार्मिक उ.प्र.राज्य विद्युत उत्पादन निगम.लि./उ.प्र.पावर ट्रांसमिसन का.लि. एवं मुख्य अभियंता, जल विद्युत श्री यू के सक्सेना आदि उपस्थित रहे। 
राविप प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र की तरफ से डी.के.मिश्रा (केंद्रीय संरक्षक), चन्द्रभूषण उपाध्याय (केंद्रीय अध्यक्ष), दीपक चक्रवर्ती (केंद्रीय उपाध्यक्ष), मो.वसीम (केंद्रीय महासचिव), सत्या उपाध्याय (पूर्वांचल महासचिव), अभिमन्यु कुमार (पश्चिमांचल महासचिव) अशोक पटेल एवं मुकेश कुमार उपस्थित रहे। वार्ता मे तकनीकी संवर्ग की विभिन्न न्यायोचित मांगो एवं मूलभुत समस्याओं के निवारण हेतु सौहार्दपूर्ण माहौल मे वार्ता सम्पन्न हुईं। वार्ता मे ग्रेड-पे सुधार, प्रोन्नति, आमेलन, इंक्रीमेंट, पट्रोल प्रतिपूर्ति, कैश लेस ईलाज आदि सहित विभिन्न मांगो पर प्रबंधन उप्र.पा.का.लि. द्वारा अनेकों बिन्दुओ पर समग्रता से सकारात्मक विचार कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया।

संघ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा तकनीकी संवर्ग के कार्मिको को ए.सी.पी. व्यवस्था मे सुधार कर नॉन-फांगशनल ग्रेड-पे को इग्नोर किये जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसी के साथ वर्ष 2013 व 2015 मे नियुक्त कार्मिको को पूर्ववर्ती समझौते के अनुरूप एक अग्रिम वेतन वृद्धि दिये जाने की मांग भी की गई, जबकि अन्य संवर्गो को उसका लाभ भी मिल चुका है। इसी प्रकार संघ प्रतिनिधी मण्डल के द्वारा प्रबंधन के संज्ञान मे लाया गया कि तकनीशियन कर्मियों के द्वारा प्रत्येक माह निजी वेतन से लगभग रु. 3000/- विभागीय कार्यों मे खर्च होते है, जिसकी प्रतिपूर्ति उप्र.पा.का.लि. के द्वारा नहीं की जा रही है, संघ द्वारा यह भी मांग की गई कि, तकनीकी कार्मिको को भी विभागीय कार्य हेतु किये गये खर्चो की प्रतिपूर्ति की जाये। आमेलन के संबंध मे विभागीय त्रुटि-पूर्ण चयन व नियुक्ति प्रक्रिया को भी प्रबंधन के सम्मुख रखा गया और अनुरोध किया गया कि आमेलन के माध्यम से सभी तकनीकी कार्मिको को स्थानांतरण हेतु विकल्प उपलब्ध कराया जाये। तकनीशियन से अवर अभियंता चयन द्वारा प्रोन्नति मे हो रही पदों की त्रुटि मे सुधार के लिए भी प्रबंधन को संज्ञानित करते हुए प्रबंधन से अधिकतम कर्मियों को चयन मे प्रतिभाग किये जाने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही उत्पादन सहित सभी मांगो के साथ विस्तृत चर्चा हुई और संघ द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन मे शामिल कार्मिको के विरुद्ध सभी उत्पीरानात्मक कार्यवही को समाप्त किये जाने का अनुरोध भी शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन से किया गया। इसी के साथ अन्य मुद्दों पर आगे भी वार्ता का दौर जारी रखने का आश्वाशन शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन उप्र.पा का.लि द्वारा दिया गया, जिससे सभी मांगो पर समग्रता से विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments