घुमक्कड़ लोग घूमने के लिए नई-नई जगहों की तलाश में रहते हैं। वैसे तो भारत में घूमने के लिए कई जगहें मौजूद हैं, हालांकि हर किसी का सपना होता है विदेश में घूमने का। जब भी कोई विदेश घूमने की प्लानिंग करता है, तो सबसे पहले स्विट्जरलैंड और इटली का ही ख्याल आता है। यह दोनों ही जगहें सबसे सुंदर है। इटली अपने खूबसूरत शहरों, शानदार वास्तुकला, पुरानी इतिहास वाली जगहों और लजीज खाने के लिए दुनिया भर में फेमस है।
रोम के प्राचीन खंडहरों से लेकर वेनिस की रोमांटिक नहरों तक, फ्लोरेंस की अद्भुत कला से लेकर टस्कनी के हरे-भरे वाइन यार्ड्स तक—इटली हर यात्री के लिए किसी खूबसूरत ड्रीम जैसा है। अगर आप भी इंडिया से इटली घूमने की प्लानिंग कर रही हैं, तो यहां हम आपको वीजा, पासपोर्ट, ट्रैवल प्लान, बेस्ट टाइम, ट्रांसपोर्ट और घूमने लायक बेहतरीन जगहों की पूरी जानकारी देने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं।
इटली जाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
अगर आप इटली जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको Schengen Visa की जरुरत होगी। वीजा के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।
– पासपोर्ट (कम से कम छह महीने की वैलिडिटी)
– रिटर्न फ्लाइट टिकट
– होटल बुकिंग
– ट्रैवल इंश्योरेंस
– बैंक स्टेटमेंट (फंड प्रूफ)
ट्रैवल प्लान कैसा है आपका?
वीजा प्रॉसेस में लगभग में 15 से 30 दिन लगते हैं, इसलिए कम से कम एक महीने पहले ही वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जब आपको वीजा मिल जाएगा, तो आप इटली आसानी से घूमने जा सकते हैं।
इटली घूमने कब जाना चाहिए
वैसे तो इटली सालभर में कभी भी घूमने के लिए काफी बेस्ट है, पर घूमने के लिहाज से सबसे अच्छा समय स्प्रिंग (April से June) का होता है। इस दौरान मौसम काफी रोमांटिक होता है। भीड़ भी कम ही होती है। आप चाहे तो सितंबर से नवंबर के बीच में भी जा सकते हैं।
इटली में कैसे घूमें?
– इटली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी अच्छा माना जाता है।
– फास्ट ट्रेन ( Trenitalia, Italo)- रोम, मिलान, वेनिस, फ्लोरेंस जैसे शहरों को जोड़ती हैं।
– मेट्रो और बस शहर के अंदर घूमने के लिए बेस्ट विकल्प है।
– भीड़ वाले समय में ट्रेन टिकट पहले से बुक करना सस्ता पड़ता है।
– वैसे इटली की करेंसी Euro है। आप भारत से थोड़ा कैश साथ लेकर जरूर जाएं, बाकी आप एटीएम से वहां पर कैश निकाल सकते हैं।
इटली में कहां-कहां घूमें?
कोलोसियम
कोलोसियम रोम का बेहद प्राचीन और विशाल एम्फीथिएटर है, जिसे इटली की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरों में गिना जाता है। माना जाता है कि यहां करीब 50 हजार दर्शक एक साथ बैठकर विभिन्न खेलों और प्रदर्शन का आनंद लेते थे। इसकी बनावट में कुल 80 प्रवेश द्वार शामिल थे, जिनसे भीड़ आसानी से अंदर-बाहर हो सकती थी।
पासिटानो
यह इटली का बेहद खूबसूरत और मनमोहक तटीय शहर है, जिसकी दिलकश सुंदरता इसे दुनिया के सबसे आकर्षक स्थानों में शामिल करती है। कई ट्रैवल मैगजीन में इसकी खूबसूरती की खूब सराहना की गई है। इसलिए, अगर आप इटली की यात्रा करें, तो इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
पॉम्पी
साउथ इटली में स्थित इस जगह का इतिहास एक ज्वालामुखी से जुड़ा है। कई साल पहले यहां ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही मची थी। बाद में इस प्लेस को एक शहर के रुप में डेवलप किया गया है।
इन जगहों को जरुर एक्सप्लोर करें
– वेनिस
– रोम
– फ्लोरेंस
इन बातों का रखें ध्यान
– वीजा डॉक्यूमेंट साथ में ही रखें।
– शहरों में पैदल घूमने का मजा लें।
– इसके अलावा, आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल जरुर करें।
– भीड़ से बचना हो तो सुबह जल्दी निकलें।
– ऑनलाइन टिकट बुक करने से पैसा भी बचता है।


































