HomeSportsSyed Modi International Super 300: पीवी सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए...

Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीता मुकाबला, खुशी के मौके पर कही ये बात

सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले दौर का मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। सिंधु ने उभरती हुई शटलर अनमोल खरब को 21-17, 21-15 से मात दी और उन्हें मैच में कोई मौका नहीं दिया। अब दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर ही सिंधु का सामना हमवतन इरा शर्मा से होगा जिन्होंने दीपशिखा सिंह को शुरुआती मैच में 21-13, 21-19 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में लक्ष्य सेन भी अपना मुकाबला जीतने में सफल रहे हैं।

जीत के बाद गदगद हुईं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने जीत के बाद कहा कि मैं दो साल बाद यहां वापसी करके खुश हूं। मैं चोट के कारण पिछले साल नहीं खेल सकी थी लेकिन फिर से घरेलू सरजमीं पर खेलना अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार अनमोल के खिलाफ खेल रही थी और उसने अच्छा खेल दिखाया। हम दोनों साथ में एशियाई टीम चैम्पियनशिप में खेल चुके हैं इसलिए मुझे भरोसा था। यह मेरा पहला मैच था और मैंने कुछ गलतियां कीं लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।

लक्ष्य सेन ने जीता मुकाबला

विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को 21-12, 21-12 से मात दी। लक्ष्य का सामना रवि और इस्राइल के दानिल डुबोवेंको के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। मैच के बाद लक्ष्य ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं यहां पहले भी खेल चुका हूं लेकिन इस समय मेरा ध्यान अगले मैच पर लगा है। मेरा लक्ष्य बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट और विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने का है।

महिला एकल में दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय, ईशारानी बरूआ, देविका सिहाग, उन्नति हुड्डा, तस्नीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। मालविका ने विक्टोरिया दबाक्सिंका को 21-16, 21-7 से जबकि अनुपमा ने अजरबेजान की केशा फातिमा अजाहरा को 19-21, 22-20, 21-15 से पराजित किया। वहीं उन्नति ने थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराई को 21-12, 21-16 से हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments