HomeDaily NewsSunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर को बच्चों की परवरिश के लिए हर महीने...

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर को बच्चों की परवरिश के लिए हर महीने कितनी राशि दी जाती थी ?

बिजनेसमैन संजय कपूर के अचानक निधन से हर कोई चौंक गया है. करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. वो यूके में थे. संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. एक बेटा और बेटी. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली थी. वो अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.  बच्चों की देख-रेख के लिए संजय हर महीने करिश्मा को पैसे देते थे.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर साल 2016 में अलग हो गए थे. दोनों ने तलाक के समय एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. इनका तलाक बहुत सुर्खियों में रहा था. तलाक के बाद भी बच्चों से मिलने के लिए संजय अक्सर मुबंई जाते थे. बच्चों के पेरेंट्स अलग हो गए थे लेकिन संजय दोनों का ध्यान रखते थे. वो उनके लिए हर महीने पैसे भेजते थे.

इतनी मिली थी एलिमनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा कपूर को संजय से तलाक के बाद एक आलीशान बंगला मिला था और उन्होंने 14 करोड़ के बॉन्ड दोनों बच्चों के नाम खरीदे थे. संजय और करिश्मा का रिश्ता बहुत ही खराब मोड़ पर आकर खत्म हुआ था.

हर महीने देते थे इतने पैसे

करिश्मा और संजय के दो बच्चे समायरा और कियान हैं. दोनों ही बच्चों से संजय कई बार मिलने आते थे. वो अपने बच्चों का खर्चा भी उठाते थे. बच्चों की परवरिश और उनके खर्चे के लिए संजय करिश्मा को 10 लाख रुपये हर महीने दिया करते थे.

करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. इन दोनों का एक बेटा है. वहीं प्रिया की भी ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी विक्रम से हुई थी. जिससे उनकी एक बेटी है. वो बच्ची अपनी मां के साथ ही रहती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments