HomeSportsSports News:‘वॉरियर’ अवतार में दिखे ऋषभ पंत, फिर डकेट और क्रॉली ने...

Sports News:‘वॉरियर’ अवतार में दिखे ऋषभ पंत, फिर डकेट और क्रॉली ने बरसाए रन, दोनों शतक से चूक गए

मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड अब भी भारतीय टीम से 133 रन पीछे है. दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे हैं, अभी जो रूट और ऑली पोप टिके हुए हैं. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी ऋषभ पंत चर्चा का केंद्र बने, जो अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने आए. अंशुल कंबोज ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट भी लिया है.

दूसरे दिन भारत ने 264/4 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. अभी टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड में 2 ही रन जोड़े थे, तभी रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर आउट हो गए. वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने काफी देर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था, उनके बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई. ठाकुर सेट हो चुके थे, लेकिन जब बेन स्टोक्स ने बाहर गेंद फेंकी तो ठाकुर ने उसपर बल्ल अड़ा दिया. नतीजन ठाकुर 41 के स्कोर पर आउट हो गए.

वाशिंगटन सुंदर जैसे किसी मजबूत दीवार की तरह क्रीज पर टिके रहे, लेकिन 90 गेंदों में सिर्फ 27 रन बना पाए. दूसरी ओर अंशुल कंबोज अपनी पहली इंटरनेशनल पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. भारतीय टीम ने अपने आखिरी 4 विकेट महज 21 रन के भीतर गंवा दिए. इस तरह भारत की पहली पारी 358 के स्कोर पर समाप्त हुई.

डकेट-क्रॉली ने बरसाए रन, शतक से चूके

इसके जवाब में इंग्लैंड ने ‘बैजबॉल’ स्टाइल में बैटिंग की. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स लगाए. दोनों ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज, तीनों के खिलाफ खुलकर शॉट्स लगाए. डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े, आखिरकार जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने क्रॉली का कैच लपका तब टीम इंडिया को राहत की सांस मिली होगी. क्रॉली ने 84 रन बनाए. दूसरी ओर बेन डकेट शतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गए. उन्हें डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज ने 94 के स्कोर पर आउट किया.

चौथे दिन तीसरे सेशन में भारतीय टीम ने काफी हद तक वापसी की. 166 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद इंग्लैंड ने 31 रनों के भीतर 2 बड़े विकेट गंवाए. इंग्लैंड अभी पहली पारी में 133 रनों से पीछे है. जो रूट ने 11 और ऑली पोप 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments