ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हाईवोल्टेज मैच में सबसे ज्यादा चर्चा रही विराट कोहली की लगातार दूसरी बार डक (0 रन) पर आउट होने की. कभी रन मशीन कहे जाने वाले कोहली अब एक ऐसे रिकॉर्ड की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. यह 40वीं बार है जब विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं.
पहले नंबर पर जहीर खान
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 309 मुकाबले खेलने वाले जहीर 43 बार बिना खाता खोले आउट हुए. गेंद से उन्होंने टीम को कई मैच जिताए, लेकिन बल्ले से उनका योगदान सीमित रहा.
विराट कोहली दूसरे स्थान पर
दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली, जिन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है. हालांकि आंकड़े बताते हैं कि कोहली के नाम अब 40 डक दर्ज हैं. अपने शानदार करियर में कोहली ने करीब 28 हजार इंटरनेशनल रन और 82 शतक बनाए हैं, लेकिन ये ‘डक रिकॉर्ड’ उनके सुनहरे करियर पर एक दाग की तरह है. एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में वे एक बार फिर बिना रन बनाए आउट हो गए थे.
इशांत शर्मा तीसरे नंबर पर
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है इशांत शर्मा का. लंबे कद वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 40 बार डक का सामना किया है. हालांकि उनकी डिफेंसिव बैटिंग क्षमता की अक्सर तारीफ होती थी, लेकिन बड़े स्कोर वे कम ही बना पाते थे.
हरभजन सिंह भी पीछे नहीं
चौथे स्थान पर हैं भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह. लगभग 20 साल लंबे करियर में उन्होंने दो टेस्ट शतक भी लगाए, लेकिन 37 बार डक पर आउट हुए. हरभजन ने गेंद से तो कई बार भारत को जीत दिलाई, मगर बल्लेबाजी में कई बार जल्दी निपट गए.
जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल
पांचवें नंबर पर हैं मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. उन्होंने अब तक 35 बार डक बनाया है. बुमराह की पहचान उनकी गेंदबाजी से है. उनकी यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाज कांपते हैं, लेकिन जब बात बल्ले की आती है, तो उनका नाम भी इस ‘डक क्लब’ में शामिल हो गया है.


































