HomeSportsSports News:बल्ले से आई आवाज जैसे बंदूक की गोली, वैभव सूर्यवंशी को...

Sports News:बल्ले से आई आवाज जैसे बंदूक की गोली, वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिग्गज ने जताया सम्मान।

वैभव सूर्यवंशी बहुत कम समय में क्रिकेट जगत के नए स्टार बन गए हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे कि 14 साल का यह लड़का शायद ही कुछ कमाल कर पाएगा. वैभव जब मैदान में उतरे तो उन्होंने आईपीएल 2025 में सिर्फ 7 मैचों में 252 रन बना डाले थे. इसी दौरान उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रच डाला था. अब RR टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने वैभव को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है.

कुमार संगाकारा ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा, “सूर्यवंशी ने पहले ही साबित कर दिया है कि उनमें स्पेशल टैलेंट है. साल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के एक विश्लेषक ने मैसेज करके बताया कि एक खिलाड़ी है, जिसे हम सबको देखना चाहिए. हमें उसे साइन करने के बारे में सोचना चाहिए.”

कुमार संगाकारा ने बताया कि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को पहली बार लाइव खेलते तब देखा जब राजस्थान टीम उन्हें साइन कर चुकी थी. संगाकारा ने यह भी खुलासा किया कि नेट्स में जोफ्रा आर्चर जैसे घातक गेंदबाज के खिलाफ सूर्यवंशी आसानी से शॉट्स लगा पा रहे थे. उस समय सूर्यवंशी की उम्र महज 11 साल हुआ करती थी.

बल्ले की गूंज जैसे बंदूक से निकली गोली

श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा ने आगे यह भी कहा, “वैभव सूर्यवंशी के पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता है. उनके बल्ले की गूंज ऐसी होती जैसे बंदूक से गोली निकल रही हो. उनके बैट का स्विंग बहुत शानदार है.” संगाकारा, सूर्यवंशी से इतने इम्प्रेस हुए हैं कि उन्होंने 14 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज के एक सुपरस्टार खिलाड़ी बनने की भविष्यवाणी कर डाली है.

वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 सीजन में 206 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए ‘कर्व सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का अवॉर्ड मिला था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments