HomeSportsSports News:“ऑस्ट्रेलिया छोड़कर IPL में खेलो…” — दो खिलाड़ियों को मिला था...

Sports News:“ऑस्ट्रेलिया छोड़कर IPL में खेलो…” — दो खिलाड़ियों को मिला था 58-58 करोड़ का ऑफर, लेकिन आगे जो हुआ वो चौंकाने वाला था

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट छोड़कर फुल-टाइम विदेशी टी20 लीगों में खेलने के ऑफर को ठुकरा दिया है. खबर है कि उन्हें एक IPL टीम ने सालभर में 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की डील ऑफर की थी, लेकिन दोनों ने नेशनल टीम को प्राथमिकता दी है. दरअसल एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कमिंस और हेड, दोनों ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के टॉप क्रिकेटर साल में 1.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 13.3 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं कप्तानी स्टाइपेंड के कारण कमिंस को मिलने वाली रकम 3 मिलियन डॉलर होती है. कमिंस और हेड, IPL के भी सबसे महंगे खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 2025 सीजन के लिए कमिंस को 18 करोड़ और हेड को 14 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी.

BBL का होगा प्राइवेटाइजेशन!

इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि बिग बैश लीग (BBL) के प्राइवेटाइजेशन के लिए राज्य क्रिकेट संघों और खिलाड़ियों के साथ बातचीत जारी है. बताया गया कि कमिंस और हेड को ऑफर हुई डील को इंटरनेशनल क्रिकेट में बदलाव लाने के उदाहरण स्वरूप देखा जा रहा है, जिससे BBL में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को आमंत्रण दिया जा सके.

इन्वेस्टमेंट आने से खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी हो सकेगी. इससे पहले 2023 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 7.7 मिलियन डॉलर की डील ऑफर की गई थी. इसके लिए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर MI के लिए खेलना होता. मगर आर्चर ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था.

इसी साल की बात है जब दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वो टी20 लीगों में अब भी खेल रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments