HomeSportsSports News:एशिया कप में टीम इंडिया को ड्रॉ से करना पड़ा संतोष,...

Sports News:एशिया कप में टीम इंडिया को ड्रॉ से करना पड़ा संतोष, फाइनल तक पहुंचना अब हुआ और मुश्किल

हॉकी एशिया कप में भारत और दक्षिण कोरिया का मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. एशिया कप में टीम इंडिया ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते थे, लेकिन दक्षिण कोरिया उसे टूर्नामेंट में ड्रॉ पर रोकने वाली पहली टीम बनी है. ये सुपर-4 चरण का मैच रहा, जिसमें कोरिया के जिहुंग यांग ने अकेले ही 2 गोल करके भारत से मैच ड्रॉ करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं भारत के लिए हार्दिक सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किया.

भारत ने अभी 2 दिन पहले ही ग्रुप A के मैच में कजाख्स्तान को 15-0 से हराया था. टीम इंडिया सुपर-4 के पहले मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ उसी लय को बरकरार रखने में नाकाम रही. आखिरी क्वार्टर में 53वें मिनट तक टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही थी. तभी मनदीप सिंह ने कोरियाई डिफेंडर्स को चकमा देते हुए भारत को 2-2 से बराबरी दिलाई. आखिरी 8 मिनटों में भारत को बढ़त हासिल करने के 2 बड़े मौके मिले, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.

हार्दिक सिंह ने आठवें मिनट में ही गोल दाग कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. पहला क्वार्टर खत्म होने में कुछ ही मिनट बाकी थे, तभी जिहुंग यांग ने पहले 12वें मिनट में गोल दागा और फिर 14वें मिनट में गोल दागकर मैच का रुख ही पलट दिया. भारत को दूसरा गोल दागने के लिए 45 मिनट इंतजार करना पड़ा, क्योंकि मनदीप सिंह 53वें मिनट में जाकर कोरियाई डिफेंस को भेद पाए थे.

ये सुपर-4 चरण में टीम इंडिया का पहला मैच रहा. ड्रॉ रहने के कारण भारत को सिर्फ एक अंक मिला, जिसके चलते वो फिलहाल टेबल में दूसरे स्थान पर है. अभी भारत का सामना 4 सितंबर को मलेशिया और फिर 6 सितंबर को चीन से होना है. सुपर-4 की टेबल के टॉप-2 में रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जो 7 सितंबर को खेला जाना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments