HomeSportsSports News:एशिया कप के टॉप-10 विकेट टेकर गेंदबाजों की सूची में सिर्फ...

Sports News:एशिया कप के टॉप-10 विकेट टेकर गेंदबाजों की सूची में सिर्फ 2 भारतीय शामिल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं, जबकि भारतीय स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है. एशिया कप में जहां बल्लेबाज रनों की बरसात करते हैं, वहीं गेंदबाज भी विकेट झटककर मैच का रुख बदल देते हैं. एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हैं, हालांकि जसप्रीत बुमराह अब तक इस सूची में जगह नहीं बना पाए हैं. आइए जानते हैं एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में –

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 24 मैच, 30 विकेट
2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 14 मैच, 29 विकेट
3. अजंता मेंडिस (श्रीलंका) – 8 मैच, 26 विकेट
4. सईद अजमल (पाकिस्तान) – 12 मैच, 25 विकेट
5. रवींद्र जडेजा (भारत) – 20 मैच, 25 विकेट
6. चमिंडा वास (श्रीलंका) – 19 मैच, 23 विकेट
7. इरफान पठान (भारत) – 12 मैच, 22 विकेट
8. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 25 मैच, 22 विकेट
9. अब्दुर रज्जाक (बांग्लादेश) – 18 मैच, 22 विकेट
10. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 18 मैच, 22 विकेट

इस सूची में श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखाई देता है, जबकि भारत से रवींद्र जडेजा और इरफान पठान का नाम शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments