HomeDaily NewsSalman Khan No-Kiss Rule: कैटरीना कैफ के साथ करने से किया था...

Salman Khan No-Kiss Rule: कैटरीना कैफ के साथ करने से किया था इनकार, लेकिन इस एक्ट्रेस के लिए सलमान खान ने तोड़ दी थी अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’

सलमान खान 1988 से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और हमेशा से ही अपने एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते आए हैं. उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन, संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ़ जैसी कई फेमस एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. हालांकि, अपने पूरे करियर में सलमान खान ने एक टफ डिसीजन अपनाया था – नो किस पॉलिसी.

यानी वो फिल्मों में अपनी हीरोइनों के साथ किसिंग सीन नहीं करते हैं. लेकिन सलमान ने अपने इस रूल को लाइफ में सिर्फ एक बार बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के लिए तोड़ा था.

करिश्मा के लिए तोड़ा सलमान ने अपनी नो-किस रूल पॉलिसी
1996 में आई फिल्म ‘जीत’ में सलमान खान और करिश्मा कपूर साथ नजर आए थे. एक वायरल फोटो के मुताबिक, फिल्म के एक सीन में सलमान करिश्मा को किस करते नजर आए. यह देखकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई कि क्या सच में सलमान ने अपनी नो-किस पॉलिसी को तोड़ दिया.

हालांकि, कुछ फैंस का कहना था कि वह असली किस नहीं था, बल्कि सलमान ने करिश्मा की ठोड़ी के किनारे को चूमा था और करिश्मा का चेहरा दूसरी दिशा में था. इसके बावजूद, कई लोगों ने इस जोड़ी को देखकर 90 के दशक की यादें ताजा कर लीं.

कैटरीना के साथ मना कर दिया था सीन करने से

2017 में फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ के एक सीन में निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने सलमान को कैटरिना कैफ के साथ एक इमोशनल किसिंग सीन करने के लिए कहा था. उस वक्त ये भी सोचा गया था कि शायद सलमान इस बार अपनी पॉलिसी तोड़ दें क्योंकि सामने उनकी खास दोस्त कैटरीना थीं. लेकिन सलमान खान ने साफ़ इनकार कर दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस सीन को स्क्रिप्ट से हटा दिया गया क्योंकि सलमान किसी भी हालत में ऐसा नहीं करना चाहते थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments