HomeDaily NewsPOPULATION: देश की जनसंख्या 144 करोड़ पार हुई

POPULATION: देश की जनसंख्या 144 करोड़ पार हुई

  • भारत की जनसंख्या 144 करोड़ पार, 77 वर्षो में देश की जनसंख्या दोगुना हो गई
  • UNFPA की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जनसंख्या बीते 77 सालों में हुई दोगुनी
  • वर्तमान में भारत की जनसंख्या 144.17 करोड़ हुई

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र की हेल्थ एजेंसी यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की नवीनतम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की जनसंख्या पिछले 77 सालों में दोगुनी हो चुकी है. यह 144.17 करोड़ पहुंच चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2006-2023 के बीच 23 फीसदी बाल विवाह हुए हैं, साथ ही डिलीवरी के समय होने वाली महिलाओं की मौतों की संख्या में कमी आई है. भारत ने इस साल की शुरुआत में सबसे ज्यादा 142.5 करोड़ आबादी वाले देश चीन को पीछे छोड़ा था, 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश की कुल आबादी 121 करोड़ दर्ज की गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 144.17 करोड़ आबादी में 24 फीसदी आबादी 0-14 साल की है, जबकि 17 फीसदी आबादी 10-19 साल के अंदर है। इतना ही नहीं, 10-24 साल वाले भी भारत में 26 फीसदी हैं, जबकि 15-64 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 68 फीसदी हैं, इसके अलावा भारत की सात फीसदी जनसंख्या 65 साल और उससे ज्यादा उम्र की है, पुरुषों की औसत आयु 71 और महिलाओं की 74 साल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments