HomeDaily NewsPATANJALI: आचार्य बालकृष्ण ने SC से मांगी माफी

PATANJALI: आचार्य बालकृष्ण ने SC से मांगी माफी

  • पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण ने माफी मांगी
  • सुप्रीम कोर्ट से आचार्य बालकृष्ण ने माफी मांगी
  • औषधीय इलाज पर भ्रामक विज्ञापन के लिए माफी मांगी
  • आचार्य बालकृष्ण ने SC के समक्ष बिना शर्त माफी मांगी
  • कोर्ट ने 2 अप्रैल को व्यक्तिगत पेश होने के लिए कहा था
  • बाबा रामदेव, बालकृष्ण को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था

Table of Contents

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और उसके एमडी आचार्य बालकृष्ण ने भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। कोर्ट को दी गई अंडरटेकिंग में कंपनी और आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि वो दोबारा यह गलती नहीं करेंगे। सुप्रीमकोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को दो अप्रैल को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा है। कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों को अवमानना नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते बाद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने आईएमए की एक याचिका पर सुनवाई पर यह ऑर्डर दिया था। इस याचिका में बाबा रामदेव पर टीकाकरण अभियान और आधुनिक दवाओं के खिलाफ मुहिम चलाने का आरोप लगाया गया था।

अदालत ने नोटिसों का जवाब न देने पर जताई आपत्ति

पहले मंगलवार को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने पतंजलि आयुर्वेद और बालकृष्ण को पहले जारी किए गए अदालत के नोटिसों का जवाब दाखिल नहीं करने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्हें नोटिस जारी कर पूछा गया कि अदालत को दी गई अंडरटेकिंग का पहली नजर में उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। पीठ ने योग गुरु बाबा रामदेव को भी नोटिस जारी कर पूछा कि उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। पतंजलि आयुर्वेद लिस्टेड कंपनी पतंजलि फूड्स की पेरेंट कंपनी है।

अदालत ने पहले भी नोटिस भेजकर मांगा था जवाब

योग गुरु बाबा रामदेव

अदालत ने पहले भी बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर कोर्ट में बुलाया था। तीन हफ्ते में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से जवाब मांगा गया था। साथ ही कंपनी के विज्ञापन छापने पर भी रोक लगा दी थी। कंपनी ने कोर्ट में अंडरटेकिंग भी दी थी लेकिन इसके बावजूद विज्ञापन छपवाया। इस पर कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया था। विज्ञापनों में बाबा रामदेव की भी तस्वीर लगी थी, इसलिए उन्हें भी पार्टी बनाया गया था। गुरुवार को पतंजलि फूड्स का शेयर 0.69% तेजी के साथ 1368.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,741.00 रुपये है जो इसने 16 फरवरी को छुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments