HomeDaily NewsOne Day Trip From Mirzapur: वेब सीरीज़ वाली छवि से अलग, मिर्जापुर...

One Day Trip From Mirzapur: वेब सीरीज़ वाली छवि से अलग, मिर्जापुर के आसपास की ये खूबसूरत जगहें वीकेंड घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

मिर्जापुर का नाम सुनते ही लोगों के जहन में सबसे पहले मिर्जापुर वेब सीरीज का ध्यान आता है। लेकिन अगर वेब सीरीज से हटकर मिर्जापुर के बारे में जिक्र किया जाए, तो यह शहर हाथों द्वारा निर्मित कालीन और दरियों का सबसे बड़े उत्पादक माना जाता है। यूपी में स्थित मिर्जापुर एक ऐसा शहर है, जो पहाड़ियों से घिरा है। मिर्जापुर में ऐसी बहुत कम जगहें हैं, जहां पर पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। वहीं कई लोग मिर्जापुर के आसपास में घूमने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मिर्जापुर के आसपास स्थित कुछ शानदार और बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप एक दिन के ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

वाराणसी

एक दिन की ट्रिप में आप मिर्जापुर के आसपास स्थिति किसी शानदार और चर्चित जगह पर घूमना चाहते हैं, तो आप वाराणसी घूमने के लिए जा सकते हैं। वाराणसी यूपी का एक चर्चित धार्मिक स्थल है और यह शहर बेहद खूबसूरत है।

गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी में आप काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, भारत माता मंदिर और मणिकर्णिका घाट एक्सप्लोर कर सकते हैं। वाराणसी में दुनियाभर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। आप यहां पर बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

सारनाथ

वाराणसी से करीब 10 किमी की दूरी पर सारनाथ स्थित है। यह यूपी के अलावा भारत का एक फेमस और प्राचीन बौद्ध स्थल है। सारनाथ को आध्यात्मिक स्थानों में से एक और प्रमुख माना जाता है।

यहां पर आप अशोक स्तंभ, धमेख स्तूप, थाई मंदिर, चौखंडी स्तूप जैसे बौद्ध स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर मूलगंध कुटी विहार और हिरण उद्यान भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

प्रयागराज

प्रयागराज, यूपी का एक प्रमुख और खूबसूरत शहर है। प्रयागराज को लोग इलाहाबाद के नाम से भी जानते हैं। यह जगह हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है। क्योंकि यह एक ऐसा शहर है, जो गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम पर स्थित है। प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए भी जाना जाता है।

बता दें कि प्रयागराज की धरती पर कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें हैं। जिनको आप देख सकते हैं। यहां पर आप खुसरो बाग, त्रिवेणी संगम, चंद्रशेखर आजाद पार्क और प्रयागराज फोर्ट आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहीं आप त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं।

नौगढ़ डैम

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित नौगढ़ डैम प्रमुख और खूबसूरत डैम है। यह चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है, इस डैम का निर्माण साल 1956 में किया गया था।

हालांकि इस डैम के पानी का इस्तेमाल सिंचाई के रूप में होता है। लेकिन यह एक पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है। यह डैम प्राकृतिक सौंदर्य और आसपास के वन्यजीवों के लिए भी जाना जाता है। वीकेंड में कई लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। वहीं मानसून में इस डैम की खूबसूरती देखने लायक होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments