वनडे क्रिकेट का ब्लॉकबस्टर शो साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच में देखने को मिला. इस मैच में चौके-छ्क्कों की बारिश हुई. साउथ अफ्रीका की ए टीम के प्लेयर जॉर्डन हरमन (Jordan Hermann) और न्यूजीलैंड ए के खिलाड़ी डेल फिलिप्स (Dale Phillips) ने शानदार सेंचुरी ठोकी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की खूब पिटाई की. इस मैच में कुल मिलाकर 650 से ज्यादा रन बन गए. ये ODI दोनों देशों की ए टीमों के बीच खेला गया.
जॉर्डन हरमन ने खेली तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका की ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस टीम का पहला विकेट 13 रन भी गिर गया, लेकिन फिर रिवाल्डो मूनसामी और जॉर्डन हरमन ने पारी को संभाला. रिवाल्डो ने 88 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. वहीं जॉर्डन हरमन 153 गेंदों में 186 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तूफानी पारी में जॉर्डन ने 26 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोते हुए बोर्ड पर 348 रन लगा दिए. साउथ अफ्रीका ए की पारी में 43 चौके और 5 छक्के लगे.
डेल फिलिप्स ने दिलाई न्यूजीलैंड को जीत
न्यूजीलैंड की ए टीम जब बल्लेबाजी करने आई, तब बिना खाता खुले ही पहला विकेट गिर गया और साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया. लेकिन डेल फिलिप्स और जो कार्टर ने विपक्षी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डेल फिलिप्स ने 109 गेंदों में 147 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने 18 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं कार्टर 48 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए.
मैच में खराब रोशनी की वजह से न्यूजीलैंड ए के सामने लक्ष्य बदला और इस टीम को 45 ओवर में 293 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन तब तक ये टीम 45 ओवर में 310 रन बना चुकी थी. इस वजह से न्यूजीलैंड ए को 18 रनों से मैच में जीत मिल गई. न्यूजीलैंड की पारी में 39 बाउंड्री लगीं. खराब रोशनी की वजह से मैच को पांच ओवर पहले ही समाप्त कर दिया गया. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की ए टीम ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी. साउथ अफ्रीका ए ने न्यूजीलैंड ए से इन तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया.