HomeDaily NewsNEET PG परीक्षा 15 जून को कराना संभव नहीं, नेशनल बोर्ड ऑफ...

NEET PG परीक्षा 15 जून को कराना संभव नहीं, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अगस्त में आयोजन की नई तारीख मांगी है।

NEET PG Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने कहा है कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 15 जून को कर पाना संभव नहीं है. बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल कर मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले की यह परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित करने की अनुमति मांगी है.

नीट पीजी परीक्षा पहले 15 जून को दो शिफ्ट में होनी थी, लेकिन 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित कराया जाए. कोर्ट ने यह आदेश उन याचिकाओं को सुनते हुए दिया जिनमें कहा गया था कि अलग-अलग पाली में होने वाली परीक्षा छात्रों को असमान स्थिति में डाल सकती है. इस तरह परीक्षा होने से यह आशंका बनी रहेगी कि एक पाली में छात्रों को आसान प्रश्न पत्र मिल जाए.

‘दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन मनमाना कदम’
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की दलीलों को स्वीकार करते हुए दो शिफ्ट में परीक्षा के आयोजन को मनमाना कदम बताया था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि एक शिफ्ट में परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जाए. अगर ऐसा करने में कुछ समय लगता है तो नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इसके लिए आवेदन दाखिल कर सकता है.

अब बोर्ड ने आवेदन दाखिल कर बताया है कि कोर्ट का फैसला आते ही उसने परीक्षा में तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रही कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) से बातचीत की. TCS ने उसे बताया कि एक ही शिफ्ट पर परीक्षा के आयोजन के लिए जितने केंद्रों की जरूरत पड़ेगी, उन्हें इतनी जल्दी उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है.

बोर्ड ने कहा है कि लगभग 2.5 लाख परीक्षार्थियों के लिए पहले 195 शहरों के 448 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही थी. अब लगभग 1000 केंद्रों की जरूरत पड़ेगी. हर केंद्र को चुनने से पहले वहां उपलब्ध सुरक्षा, इंटरनेट सुविधा, पावर बैकअप जैसी कई बातों को परखना होगा. परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने के लिए लगभग 60 हज़ार लोगों की तैनाती भी करनी होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments