HomeDaily NewsLUCKNOW: बृहद रोजगार मेले में 1246 अभ्यर्थियों का चयन, विधायक डॉ. नीरज...

LUCKNOW: बृहद रोजगार मेले में 1246 अभ्यर्थियों का चयन, विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया उद्घाटन

LUCKNOW: बृहद रोजगार मेले में 1246 अभ्यर्थियों का चयन, विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया उद्घाटन

लखनऊ, 14 जुलाई 2025: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सोमवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया।

अपने संबोधन में विधायक डॉ. बोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन करा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ‘रोजगार मिशन’ की स्थापना कर युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव एवं प्लेसमेंट टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, लखनऊ मंडल अनील वर्मा ने प्रतिभागियों से मेहनत और लगन के साथ कार्य करने का आह्वान किया, जिससे न केवल उनका भविष्य उज्ज्वल हो बल्कि संस्थान का भी नाम रोशन हो। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में परियोजना निदेशक विकास मिश्रा, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी, सहायक सेवायोजन अधिकारी हिमांशु सिंह एवं डीपीएमयू की टीम भी मेले में उपस्थित रही।

प्रशिक्षण, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि मेले में कुल 29 प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, स्वराज इंजन, पेटीएम, मारुति सुजुकी, गोयल किचन, फोटो प्लस सहित अन्य प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। इन कंपनियों के लिए कुल 2355 प्रतिभागियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया, जिनमें से 1246 का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह के सीटीसी वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
रोजगार मेले को सफल बनाने में ग्रे-सिम फाउंडेशन के सहयोग की विशेष सराहना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह, अनुदेशक जेड. रहमान, मकबूल कादिर सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments