HomeDaily NewsLatest World News :“युद्ध रोकना चाहते हैं, तो पुतिन-जेलेंस्की को साथ बैठना...

Latest World News :“युद्ध रोकना चाहते हैं, तो पुतिन-जेलेंस्की को साथ बैठना होगा” – रूस-यूक्रेन संघ पर बोले ट्रंप

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ ब्लादिमीर पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की को एक साथ आना होगा क्योंकि हम युद्ध को रोकना चाहते हैं। लाखों लोगों की हत्या को रोकना चाहते हैं। मैं युद्ध विराम देखना चाहता हूं। मैं इस युद्ध विराम के समझौते को पूरा करना चाहता हूं।’

यह अमेरिका को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करता

ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करता है क्योंकि यह महासागर के दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच संघर्ष हो रहा है। यह यूरोप को प्रभावित करता है। हमने बहुत ज्यादा पैसा लगाया है। हम 300 बिलियन डॉलर के लिए तैयार हैं और वे (यूरोप) 100 बिलियन डॉलर के लिए तैयार हैं।’

बाइडेन को हमें इस झंझट में कभी नहीं डालना चाहिए

रूस और यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने कहा, ‘जो बाइडेन ने उन्हें सिर्फ पैसे दिए, कोई ऋण या सुरक्षा नहीं थी। हमें सुरक्षा पाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा। हम अपना खजाना एक ऐसे देश पर खर्च कर रहे हैं जो बहुत दूर है। हमारे साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए, जैसा यूरोप के साथ किया जा रहा है। बाइडेन को हमें इस झंझट में कभी नहीं डालना चाहिए था। हमें मध्य पूर्व में भी कुछ अच्छी खबरें मिलने वाली हैं। कल उन बच्चों को देखना किसी को भी स्वीकार्य नहीं था।’

हम जल्द लगाएंगे पारस्परिक शुल्क- ट्रंप

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम जल्द ही पारस्परिक शुल्क लगाएंगे। वे हमसे शुल्क लेंगे, हम उनसे शुल्क लेंगे। कोई भी कंपनी या देश, जैसे कि भारत या चीन जो भी शुल्क लगाए, हम निष्पक्ष होना चाहते हैं। इसलिए पारस्परिक शुल्क लगाना चाहते हैं। हमने ऐसा कभी नहीं किया। हम ऐसा करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कोविड आ गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments