HomeDaily NewsKajol Kids Yug and Nysa: “मां, पापा अजय जैसी फिल्में किया करो”,...

Kajol Kids Yug and Nysa: “मां, पापा अजय जैसी फिल्में किया करो”, उन्हें नहीं भाता काजोल का फिल्मी चुनाव!

एक्ट्रेस काजोल इन दिनों फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में काजोल लीड रोल में हैं. ये हॉरर फिल्म हैं. फिल्म में काजोल एक मां के रोल में हैं. हाल ही में काजोल ने अपने बच्चों को लेकर बात की. काजोल ने बताया कि उनके बच्चें उन्हें कैसी फिल्में करते देखना चाहते हैं.

काजोल ने बताया कि उनके बच्चे युग (14 साल) और निसा (22 साल) ने फिल्म मां का ट्रेलर देखा है. साथ ही काजोल ने कहा कि वो कोशिश करेंगी कि अपने बच्चों भी फिल्म दिखाएगी. काजोल ने कहा, ‘निसा शायद न देखे. वो मेरी तरह है. उसे हॉरर नहीं पसंद हैं.’

कैसी फिल्में करें काजोल?

जब काजोल से पूछा गया कि क्या उनके बच्चे अब अजय और काजोल की फिल्मों को लेकर अपनी राय देते हैं क्या?

इस पर काजोल ने कहा, ‘उनके पास हमेशा राय होती है. सौभाग्य से और दुर्भाग्य से उनकी राय कभी बदलती नहीं है. वो इसे लेकर बहुत क्लियर हैं. उनका कहना है कि वो मुझे स्क्रीन पर रोते हुए नहीं देख सकते हैं. वो कहते हैं कि मुझे अजय देवगन जैसी फिल्में करनी चाहिए. जैसे कि गोलमाल. वो चाहते हैं कि मैं हमेशा ऐसी फिल्में करूं जो उन्हें हंसाए और उसमें कोई रो नहीं रहा हो. कैसी भी ग्लीसरीन का इस्तेमाल न हो और मुझे कुछ हुआ भी न हो. मैं सोचती हूं ऐसी कौनसी फिल्म है जिसमें मुझे कुछ न हुआ हो और जिसमें मुझे कुछ करना न हो तो मैं उस फिल्म में क्यों हूं?’

बता दें कि मां को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments