भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत ने ये साफ कह दिया था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. वहीं बुमराह पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर चुके हैं, जिससे उनके तीन टेस्ट मैच पूरे हो गए हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि बुमराह पांचवां टेस्ट खेलने के लिए भी फिट हैं.
पांचवां टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बुमराह के बारे में अपडेट दिया. सितांशु कोटक से जब बुमराह के पांचवें टेस्ट में खेलने के बारे में पूछा गया, तब बैटिंग कोच ने जवाब दिया कि बुमराह अपने वर्कलोड के हिसाब से अभी इस समय फिट हैं. पिछले टेस्ट मैच में भी बुमराह ने केवल एक ही पारी में गेंदबाजी की थी, इसलिए हेड कोच, फिजियो और कप्तान बुमराह को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में मिला आराम
मैनचेस्टर टेस्ट में चार में से कुल तीन ही पारी खेली गईं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए. इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती रही और पांचवां दिन भी समाप्त हो गया. भारत ने ये मैच ड्रॉ करा लिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी नहीं आई, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड की पहली पारी के बाद पूरा आराम मिला.