HomeDaily NewsIsrael Iran War: इज़राइल और ईरान के बीच छिड़ा युद्ध, दोनों देश एक-दूसरे...

Israel Iran War: इज़राइल और ईरान के बीच छिड़ा युद्ध, दोनों देश एक-दूसरे पर दाग रहे मिसाइलें; क्या नेतन्याहू भूमिगत हो गए हैं ?

इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार  को अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है, जिसके बाद ईरान की तरफ से भी तेल अवीव में मिसाइल अटैक किए गए. इस बीच दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनका परिवार यरुशलम स्थित भूमिगत बंकर में जाने की योजना बना रहे हैं.

द यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल पर ईरानी हमले की स्थिति में देश के टॉप नेताओं और अधिकारियों के लिए भूमिगत बंकर बनाए गए हैं. ये जानकारी नेतन्याहू के करीबी सूत्रों से मिली है. हाल ही में इजरायल सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) ने भूमिगत कमांड बंकर, नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर (NCM) को तैयार किया है, जो यरुशलम क्षेत्र में जमीन से काफी नीचे गहराई में बनाया गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन दावों पर क्या कहा?

भूमिगत बंकर ही वो जगह है जहां प्रधानमंत्री और सरकार से आपातकाल के दौरान देश का प्रबंधन करने की उम्मीद की जाती है. सूत्रों ने संकेत दिया कि नेतन्याहू, उनकी पत्नी सारा और उनका बेटा यायर, जो अभी इजरायल में है, वो ईरानी हमले की स्थिति में बंकर में रात बिताने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन दावों का खंडन करते हुए फर्जी बताया है.

चैनल 12 न्यूज के एहुद यारी की रिपोर्ट के मुताबिक एक ईरानी सांसद ने बयान दिया है कि हम नेतन्याहू के सिर से कम पर समझौता नहीं करेंगे. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से जुड़े एक अखबार ने कहा कि ईरानी अपनी प्रतिक्रिया में मुख्य अपराधियों के आवासों को निशाना बनाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि नेतन्याहू परिवार कथित तौर पर ईरानी धमकियों से डर गया है.

नेतन्याहू के रहने के लिए यरुशलम में गुप्त बंकर
इजरायली प्रधानमंत्री के लिए यरुशलम में एक गुप्त बंकर बनाया गया है, जिसे द्वितीय लेबनान युद्ध के बाद विनोग्राद आयोग की सिफारिशों के चलते अरबों की लागत से बनाया गया है. यह इमरजेंसी के दौरान वरिष्ठ सैन्य और सरकारी अधिकारियों के लिए है. यह भूमिगत परमाणु बंकर परिसर अत्यधिक सुरक्षित है और एन्क्रिप्टेड संचार और उच्च-स्तरीय सुरक्षा से लैस है. इसी बंकर में बेंजामिन नेतन्याहू के जाने की बात कही जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments